Info Tech

8 साल बाद पृथ्वी पर गिरने वाली है फुटबॉल मैदान जितनी बड़ी चट्टान?

आकाश में एक बड़ा धमाका होगा जिससे जापान के हिरोशिमा पर गिरे परमाणु बम से भी सैकड़ों गुना ज्यादा ऊर्जा निकलेगी। इस धमाके से पैदा होने वाली चौंध सूरज जितनी चमकीली होगी। इस धमाके के झटके की तरंग इतनी शक्तिशाली होगी कि यह मीलों की दूरी तक धरती पर सबकुछ बिछाकर रख देगी। आपको यह सब पढ़ने में बहुत ही विनाशकारी लग सकता है। अक्सर प्राकृतिक आपदा वाली फिल्मों में भी ऐसा ही कुछ दिखाया जाता है। लेकिन वैज्ञानिकों ने ऐसी ही एक विनाशकारी घटना की आशंका जताई है जो हकीकत भी बन सकती है! 

पृथ्वी पर एक एस्टरॉयड के टकराने से बेहद विनाशकारी मंजर फैल सकता है जिसे लेकर अंतरिक्ष वैज्ञानिक चेता रहे हैं। फुटबॉल के मैदान के आकार का यह एस्टरॉयड धरती से टकराने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। इसे हाल ही में खोजा गया है। यह लगभग 8 साल बाद धरती से टकराने की स्थिति में पहुंच सकता है। चिंता दरअसल इस बात से शुरू होती है कि इसके धरती से टकराने की संभावना 1% से ज्यादा बताई गई है। इसका नाम एस्टरॉयड 2024 YR4 है। 

अगर यह एस्टरॉयड धरती से टकराता है तो एक बड़े शहर को खाक में बदल सकता है। The Planetary Society में मुख्य साइंटिस्ट Bruce Betts कहना है कि वैज्ञानिकों में इसे लेकर अभी भले ही कोई आतंक नजर नहीं आ रहा है। लेकिन इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। ब्रूस का कहना है कि अभी इस पर बहुत अधिक ध्यान देने की जरूरत है। इसे ऑब्जर्व करने के लिए जितने भी उपकरण जुटाए जा सकते हैं, जुटाने चाहिए। 

एस्टरॉयड 2024 YR4 को सबसे पहले 27 दिसंबर 2024 को देखा गया था। इसे चिले में El Sauce Observatory द्वारा स्पॉट किया गया था। सूरज की रोशनी से टकराने पर इससे जो चमक निकल रही है, उसके आधार पर वैज्ञानिकों ने इसका साइज 90 मीटर, या 300 फीट तक बताया है। यानी यह एक 300 फीट चौड़ी चट्टान है जो धरती से टकराने की संभावना रखती है। 

29 जनवरी को ग्लोबल प्लेनेटरी डिफेंस कॉलेबोरेशन ने इसे लेकर चिंता जताई और इंटरनेशनल एस्टरॉयड वॉर्निंग नेटवर्क (IAWN) ने एक ज्ञापन भी जारी किया। यह नासा की ऑटोमेटेड Sentry रिस्क लिस्ट में शामिल किया गया है। लिस्ट में धरती के पास मंडरा रहे वे सभी एस्टरॉयड शामिल होते हैं जिनके कभी न कभी धरती से टकराने की संभावना जीरो से ज्यादा होती है। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers