6000mAh बैटरी, 50MP कैमरा वाले Realme P3x 5G को सेल में Rs 12,999 में खरीदने का मौका! जानें ऑफर

Realme P3x 5G Sale Price in India
Realme P3x 5G की सेल अब शुरू हो चुकी है। Realme P3x 5G के 6GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये और 8GB + 128GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 14,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन तीन कलर वेरिएंट- मिडनाइट ब्लू, लूनर सिल्वर और स्टेलर पिंक में पेश किया गया है।
बैंक ऑफर्स की बात करें तो फोन का 6 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बैंक डिस्काउंट के बाद 1 हजार रुपये कम में खरीदा जा सकता है। जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 12,999 रुपये हो जाती है। वहीं, फोन का 8 जीबी रैम, 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट बैंक ऑफर लगाकर 1000 रुपये सस्ते में खरीदा जा सकता है। जिसके बाद इसकी प्रभावी कीमत 13,999 रुपये हो जाती है। फोन खरीद के लिए Realme Website के अलावा Flipkart पर भी उपलब्ध है।
Realme P3x 5G Specifications
Realme P3x 5G में 6.72 इंच का एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें FHD+ रिजॉल्यूशन है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट और 240Hz टच सैंपलिंग रेट है। इसमें साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6400 प्रोसेसर दिया गया है। इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट के माध्यम से 2TB तक बढ़ा सकते हैं। इस फोन में 6,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है जो कि 45W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Realme P3x 5G के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेकेंड्री कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। फोन पानी और धूल से बचाव के लिए फ्लैगशिप ग्रेड IP68 + IP69 रेटिंग से भी लैस है। Realme P3x एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड Realme UI 6.0 कस्टम स्किन पर चलता है। फोन की लंबाई 165.7 मिमी, चौड़ाई 76.22 मिमी, मोटाई 7.94 मिमी और वजन 197 ग्राम है।
