Info Tech

60 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे ये टॉप 5 बेहतरीन Laptop! यहां मिल रही जबरदस्त डील

Laptop Under 60K: लैपटॉप की जरूरत आज के इस डिजिटल युग में सभी को हो चुकी है. ज्यादातर नौकरीपेशा लोगों को लैपटॉप की जरूरत होती है. इसके अलावा स्टूडेंट्स को भी इस डिवाइस की जरूरत पढ़ती है. इसी कड़ी में आज हम आपको ऐसी शानदार डील के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से आप कम कीमत में बेहतरीन लैपटॉप खरीद सकते हैं. दरअसल, ई-कॉमर्स साइट Amazon पर Republic Day Sale 2025 चर रही है जहां 60 हजार रुपये की रेंज में आपको टॉप लैपटॉप मिल जाएंगे. इसमें आपको HP से लेकर Lenovo तक के मॉडल मिल जाएंगे.

टॉप ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर छूट

HP, ASUS, Lenovo जैसे बड़े ब्रांड्स के लैपटॉप्स पर 30% तक की छूट दी जा रही है. अगर आप 60,000 रुपये के बजट में मिड-रेंज लैपटॉप खरीदना चाहते हैं, तो ये टॉप 5 विकल्प आपके लिए बेस्ट हो सकते हैं.

ASUS Vivobook 16

कीमत: 85,990 रुपये

डिस्काउंट: 30%

फीचर्स: 512GB SSD के साथ आने वाला यह लैपटॉप दमदार परफॉर्मेंस देता है. अमेज़न सेल में बैंक ऑफर्स के साथ इसकी कीमत 59,990 रुपये हो गई है.

Lenovo IdeaPad Slim 3

कीमत: 58,390 रुपये

डिस्काउंट: 40%

ऑफर प्राइस: 34,990

फीचर्स: यह लैपटॉप शानदार फीचर्स और स्टाइलिश डिज़ाइन के साथ आता है. Republic Day Sale में इसे किफायती दाम पर खरीदा जा सकता है.

Dell Inspiron 14

कीमत: 85,000 रुपये

डिस्काउंट: 38%

ऑफर प्राइस: 52.990

फीचर्स: 13वीं जनरेशन Intel Core i5 प्रोसेसर से लैस यह लैपटॉप वर्कस्टेशन के लिए परफेक्ट है. अमेज़न पर इसे काफी कम कीमत में खरीदा जा सकता है.

HP 15

कीमत: 71,773 रुपये

डिस्काउंट: 25%

ऑफर प्राइस: 53,990

फीचर्स: यह हाई-परफॉर्मेंस लैपटॉप Republic Day Sale में केवल ₹53,990 में उपलब्ध है. इसकी बैटरी और स्पीड इसे एक शानदार विकल्प बनाती है.

HP Pavilion 14

कीमत: 77,142 रुपये

डिस्काउंट: 27%

ऑफर प्राइस: 56,240

फीचर्स: यह लैपटॉप पावरफुल परफॉर्मेंस के साथ आता है. इसे अमेज़न सेल में 60,000 रुपये से कम में खरीदा जा सकता है.

अगर आप एक ऐसा लैपटॉप ढूंढ रहे हैं, जो बजट फ्रेंडली होने के साथ-साथ शानदार फीचर्स भी दे, तो यह सेल आपके लिए सही मौका है. इन लैपटॉप्स पर भारी छूट का फायदा उठाकर आप अपने जरूरतों के हिसाब से बेहतरीन डिवाइस चुन सकते हैं.

यह भी पढ़ें:

Samsung से लेकर Xiaomi तक, DSLR Camera को टक्कर देते हैं ये टॉप Smartphones!

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers