60 साल का पति, 65 साल बड़ी पत्नी…,125 उम्र की बीबी के लिए दर-दर भटक रहा…

Last Updated:
Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ में अफसर बाबू के कारण एक बुजुर्ग कपल परेशान हो गए हैं. 60 साल का पति अपनी 125 साल की पत्नी के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है.

महेंद्रगढ़ में 65 साल बड़ी बीबी.
हाइलाइट्स
- 60 साल का पति 125 साल की पत्नी के लिए परेशान
- सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पा रहे हैं
महेंद्रगढ़: हरियाणा से एक बड़ी अजीबोगरीब खबर सामने आ रही है. यहां के महेंद्रगढ़ में एक 60 साल का पति और 125 वर्षीय पत्नी कार्यालयों के चक्कर काट रहे हैं. अब आप सोच रहे होंगे की आखिर 65 साल बड़ी पत्नी से कौन शादी कर सकता है. तो ठहरिए मामला सब सरकारी बाबुओं की गलती का है.
यह है मामला
दरअसल, महेंद्रगढ़ में एक बुजुर्ग पति इन दिनों सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहा है. पति का कहना है कि परिवार पहचान पत्र में उसकी पत्नी की उम्र 125 साल दिखाई गई है. इस गलती को ठीक करवाने के लिए वो सरकारी दफ्तरों के कई चक्कर काट चुका है, मगर पत्नी की उम्र सही नहीं की गई. इस कारण उसे कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
शराब प्रेमियों की बल्ले-बल्ले! नोएडा में एक पर 1 मिल रही फ्री बोतल, जान लें ऑफर कबतक लिमिटेड
राज्य में जरूरी फैमिली आईडी
जैसा की सभी को पता है कि हरियाणा सरकार ने प्रदेश में फैमिली आईडी मुख्य दस्तावेजों में शामिल कर दी है. ऐसे में प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने के अलावा बिजली का नया कनेक्शन लेने सहित अन्य किसी भी योजना को शुरू करने के लिए फैमिली आईडी मांगी जाती है. वृद्धा पेंशन भी फैमिली आईडी में 60 साल की उम्र पूरी हो जाने के बाद से शुरू होती है.
यह है गलती
नारनौल में मोहल्ला खड़खड़ी के रहने वाले श्याम सुंदर अपनी फैमिली आईडी को लेकर परेशान हैं. श्याम सुंदर ने बताया कि उनकी फैमिली आईडी में उनकी उम्र 60 साल है, जिसके तहत उनका जन्म 17 मई 1965 लिखा है. वहीं इसी आईडी में उनकी पत्नी की उम्र 125 साल दर्ज है. उनकी पत्नी का जन्म 1 जनवरी 1900 लिखा हुआ है. इस आईडी में गलत जानकारी होने के कारण परेशानी हो रही है. बुजुर्ग कपल कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले पा रहे हैं.
उन्होंने बताया कि वह अपनी फैमिली आईडी को ठीक करवाने के लिए कई बार डीआरडीए में संबंधित अधिकारियों के चक्कर लगा चुके हैं. मगर उनकी आईडी में हुई त्रुटी ठीक ही नहीं हो रही. फैमिली आईडी में गलती होने के प्रदेश के रोहतक समेत अन्य जिलों में ऐसे कई मामले आ चुके हैं.
