6 लोगों की मौत, 7 NH समेत 1133 रोड बंद….भारी बारिश से घुटनों पर आया हिमाचल
- September 3, 2025
- 0
शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सितम जारी है. लगातार बारिश से प्रदेश के मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों में भारी नुकसान हुआ है. अहम बात है
शिमला. हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश का सितम जारी है. लगातार बारिश से प्रदेश के मंडी, कुल्लू और चंबा जिलों में भारी नुकसान हुआ है. अहम बात है
भारी बारिश के चलते हिमाचल प्रदेश सरकार ने शिमला, सोलन, सिरमौर, कांगड़ा, बिलासपुर और कुल्लू में बुधवार के लिए स्कूल और कॉलेज सहित सभी शिक्षण संस्थानों में छुट्टी कर दी है. इस दौरान टीचर भी स्कूल नहीं आएंगे. इसके अलावा, मंडी में धर्मपुर, कोटली, पधर, सरकाघाट, बल्ह, करसोग, बालीचौकी, सुंदरनगर, थुनाग, गोहर उपमंडल में शिक्षण संस्थान बंद किए गए हैं.
मंडी के सुंदरनगर में जमनबाग में बीती शाम को लैंडस्लाइड से एक ही परिवार के चार लोगों सहित कुछ छह लोगों की मौत हो गई. यहां पर पहाड़ी का एक हिस्सा बैठा औऱ दो घर मलबे में दब गए. अब भी यहां पर अन्य लोगों की तलाश चल रही है. कुल्लू के अखाड़ा बाजार में घर पर लैंडस्लाइड हुआ और कश्मीर मजदूर के अलावा, एनडीआरएफ का एक जवान 12 घंटे से मलबे में दबे हुए हैं. उधऱ, चंबा में अब भी 500 से अधिक यात्रा भरमौर में फंसे हुए हैं. ये एक सप्ताह पहले मणिमहेश यात्रा पर गए थे.
प्रदेश को अब तक 3525 करोड़ रुपये का नुकसान
प्रदेश को अब तक 3525 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान आंका गया है. मंगलवार शाम तक बारिश और भूस्खलन से 7 राष्ट्रीय राजमार्ग और 1155 सड़कें बंद पड़ी हैं. इसके अलावा बिजली की 2477 और पानी की 720 सप्लाई योजनाएं भी ठप हो गई हैं.
सात नेशनल हाईवे बंद
हिमाचल में में भारी बारिश का कहर इतना ज्यादा टूट रहा है कि सात नेशनल हाईवे बंद हैं. इसमें नेशनल हाइवे 03, NH-05 (किन्नौर), NH-707 (सिरमौर), NH 21, NH-205, और नेशनल हाईवे 305 (आनी जलोड़ी-रामपुर) कई स्थानों पर भूस्खलन के चलते बंद है. किन्नौर के निगुसलरी में पांच दिन से आवाजाही ठप्प है और बुधवार को यहां पर तेल के टैंकर और कुछ वाहनों पर लैंडस्लाइड हुई है. हाईवे बंद होने से किन्नौर में सेब और सब्जियों के व्यापारियों को खासा नुकसान हुआ है. चंडीगढ़ मनाली नेशनल हाईवे मंडी और कुल्लू में जगह जगह से बंद है.
