54 टीम, 315 पुलिसवाले, 299 ठिकाने… रातों-रात पहुंची टीम, मच गई भगदड़

Last Updated:
पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन, स्मैक, डोडा पोस्त,अफीम, नशीली गोलियों को बरामद किया गया. एरिया डाॅमिनेंस के तहत श्रीगंगानगर जिले में छापेमारी की कार्रवाई हुई.

श्रीगंगानगर में पुलिस ने की बड़ी छापेमारी. (सांकेतिक तस्वीर)
श्रीगंगानगरः राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में पुलिस ने देर रात कार्रवाई करते हुए कई तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही कई ड्रग्स भी बरामद किए हैं. जिले की पुलिस की कुल 54 टीमें बनाई गई थीं, जिसमें 315 पुलिसवाले शामिल थे. पुलिसकर्मियों ने 299 ठिकानों पर दबिश दी और 92 अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. NDPS एक्ट के 16 मामलें दर्ज कर 19 तस्करों को दबोच लिया. वहीं आबकारी एक्ट में 7 मामलें दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से हेरोइन, स्मैक, डोडा पोस्त,अफीम, नशीली गोलियों को बरामद किया गया. एरिया डाॅमिनेंस के तहत श्रीगंगानगर जिले में छापेमारी की कार्रवाई हुई.
January 21, 2025, 08:35 IST
