50MP कैमरा, Snapdragon 8 Elite के साथ ASUS Zenfone 12 Ultra लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
![](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/02/wp-header-logo-560.png)
ASUS Zenfone 12 Ultra Price
यूरोप में ASUS Zenfone 12 Ultra के 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत 1100 यूरो (लगभग 99,990 रुपये) है। यह फोन 28 फरवरी तक 100 यूरो प्री-ऑर्डर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन एबोनी ब्लैक, सकुरा व्हाइट और सेज ग्रीन कलर्स में उपलब्ध है। यह ताइवान और हांगकांग में भी पेश हो रहा है। इसके 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत NT$ 29,990 (लगभग 79,910 रुपये)और 16GB + 512GB वेरिएंट की कीमत NT$ 31,990 (लगभग 85,240 रुपये) है।
ASUS Zenfone 12 Ultra Specifications
ASUS Zenfone 12 Ultra में 6.78 इंच की फुल HD+ LTPO डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 2400×1080 पिक्सल, 1-120Hz रिफ्रेश रेट (गेमिंग के लिए अधिकतम 144Hz), 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और ब्राइटनेस 2500 निट्स तक है। डिस्प्ले कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 सिक्योरिटी से लैस है। यह फोन एड्रेनो 830 GPU के साथ ऑक्टा कोर स्नैपड्रैगन 8 एलीट 3nm प्रोसेसर से लैस है। इसमें 12GB/16GB LPDDR5X रैम के साथ 256GB/512GB (UFS 4.0) स्टोरेज दी गई है। यह फोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड जेन यूआई पर काम करता है। इस फोन में 65W हाइपर चार्ज फास्ट चार्जिंग, क्विक चार्ज 5.0 और पीडी चार्जिंग, 15W क्यूई वायरलेस चार्जिंग के साथ 5500mAh की बैटरी दी गई है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो Zenfone 12 Ultra के रियर में f/1.9 अपर्चर और 6 एक्सिस गिम्बल स्टेबिलाइजेशन के साथ 50 मेगापिक्सल का Sony LYTIA 700 1/1.56 प्राइमरी कैमरा, 13 मेगापिक्सल का 120° अल्ट्रा वाइड कैमरा और 32 मेगापिक्सल का 3x टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 3.5 मिमी ऑडियो जैक, 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 7 802.11 be, ब्लूटूथ 5.4, जीपीएस, ग्लोनास(L1), गैलीलियो(E1/E5a, यूएसबी टाइप-सी और एनएफसी शामिल है। फोन धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेटिंग से लैस है। डाइमेंशन की बात करें तो फोन की लंबाई 163.8 मिमी, चौड़ाई 77.0 मिमी, मोटाई 8.9 मिमी और वजन 220 ग्राम है।
![yashoraj infosys : best web design company in patna bihar](https://viralblogs.in/wp-content/uploads/2025/01/SOFTWARE.png)