'5000 मिसाइलें, सैनिक भी देंगे', ट्रंप के दुत्कारे जेलेंस्की को यूरोप का सहारा

Last Updated:
Russia Ukraine War: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से तीखी बहस के बाद वाइट हाउस से खाली हाथ लौटने वाले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की को यूरोपीय देशों के नेताओं ने हरसंभव मदद का भरोसा दिया है.

‘यूरोप करेगा यूक्रेन की मदद’
हाइलाइट्स
- यूरोप ने यूक्रेन को 5000 मिसाइलें देने का वादा किया.
- ब्रिटेन यूक्रेन को सैनिक भेजेगा और शांति योजना पर काम करेगा.
- ट्रंप से बहस के बाद यूरोप ने यूक्रेन को समर्थन दिया.
लंदन: अमेरिका के दुत्कारने के बाद यूक्रेन को बाकी यूरोप ने सहारा दिया है. यूरोपीय देशों के नेता रविवार को लंदन में मिले. ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने कहा कि यूरोप को अपनी सुरक्षा के लिए खुद खड़ा होना होगा. उन्होंने यह भी साफ किया कि अमेरिका को अविश्वसनीय सहयोगी मानना गलत होगा, लेकिन यूरोप को यूक्रेन की मदद जारी रखनी होगी. स्टार्मर ने लंदन में हुई सुरक्षा शिखर बैठक के बाद कहा, “कोई भी नहीं चाहता कि वाइट हाउस में जो हुआ, वह दोबारा हो. अमेरिका दशकों से हमारा भरोसेमंद सहयोगी रहा है और रहेगा.” स्टार्मर ने घोषणा की कि ब्रिटेन 1.6 बिलियन पाउंड ($2 बिलियन) के फंड से यूक्रेन को 5000 एयर डिफेंस मिसाइलें देगा. साथ ही ब्रिटिश सैनिक भी यूक्रेन भेजे जाएंगे, जो शांतिवार्ता लागू करने में मदद करेंगे.
‘यूक्रेन के लिए बना रहे पीस प्लान’
स्टार्मर ने कहा, “हम यूक्रेन के लिए शांति योजना पर काम कर रहे हैं. यह योजना यूरोपीय देशों के साथ मिलकर बनाई गई है और इसे अमेरिका के साथ भी साझा किया जाएगा.”
बैठक में यूरोपीय नेताओं ने चार महत्वपूर्ण फैसले लिए:
- यूक्रेन को सैन्य सहायता जारी रहेगी और रूस पर आर्थिक दबाव बढ़ाया जाएगा.
- शांति समझौते में यूक्रेन की संप्रभुता और सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाएगी.
- अगर रूस दोबारा हमला करता है, तो यूरोप तैयार रहेगा और उसे रोका जाएगा.
- यूक्रेन की सुरक्षा के लिए “Coalition of the Willing” बनेगा, जिसमें इच्छुक देश मिलकर यूक्रेन की रक्षा करेंगे.
ट्रंप-जेलेंस्की विवाद पर यूरोप का जवाब
शुक्रवार को वाइट हाउस में ट्रंप और जेलेंस्की की बहस के बाद अमेरिकी मदद पर सवाल खड़े हो गए. ट्रंप ने जेलेंस्की को “कृतघ्न” बताया और संकेत दिए कि अमेरिका अब यूक्रेन की मदद सीमित कर सकता है. ट्रंप ने वाइट हाउस में मुलाकात के दौरान, मीडिया के सामने जेलेंस्की को फटकार लगाई थी. दोनों के बीच काफी तीखी बहस हुई जो पूरी दुनिया में चर्चा की वजह बनी. लेकिन इसी बीच यूरोप ने यूक्रेन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. फ्रांस, जर्मनी, ब्रिटेन और अन्य देशों ने साफ किया कि वे यूक्रेन को मजबूत करेंगे, चाहे अमेरिका का रुख जो भी हो.
March 02, 2025, 23:31 IST
