Trending

50 KM की रफ्तार से आंधी, 70 जिलों में बारिश, जानें IMD का यूपी के लिए अलर्ट

वाराणसी. बारिश, वज्रपात और आंधी से यूपी का मौसम पूरी तरह बदल चुका है. यूपी के कई जिलों में न्यूनतम तापमान फिर 20 डिग्री सेल्सियस के नीचे पहुंच गया है और मौसम विभाग की ओर से अगले 3 दिनों तक यूपी के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से के अलग-अलग जिलों में बारिश की संभावना भी जताई गई है. शनिवार को 70 जिलो में बारिश और आंधी को लेकर अलर्ट भी जारी किया गया है. इस दौरान वज्रपात की भी संभावना है. आईएमडी के अनुसार, 12 अप्रैल (शनिवार) को यूपी के पूर्वी और पश्चिमी क्षेत्र में 40 से 50 किलोमीटर प्रति घण्टे की रफ्तार से तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

इन जिलों में अलर्ट

शनिवार को यूपी के लखनऊ, नोएडा, गाजियाबाद, सहारनपुर, शामली, मेरठ, बागपत, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, बरेली, आगरा, मथुरा, फिरोजाबाद, ललितपुर, झांसी, हमीरपुर, बांदा रामपुर, हरदोई, उन्नाव, सीतापुर, लखनऊ, कानपुर, रायबरेली, लखीमपुर खीरी, गोंडा, अयोध्या, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकर नगर, बलिया, मऊ, देवरिया, गोरखपुर, आजमगढ़, महराजगंज, कुशीनगर, बलरामपुर, कन्नौज और सिद्धार्थनगर में गरज चमक के साथ बारिश होगी. इसको लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी हुआ है.

24 घंटे में बढ़ेगा तापमान

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया की अगले यूपी में अगले 3 से 4 दिनों तक बादल छाए रहेंगे. इस दौरान हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. अनुमान है कि अगले 24 घण्टे बाद यूपी के कई जिलों में तापमान में अचानक 4 से 8 डिग्री सेल्सियस का उछाल आ सकता है.

बांदा सबसे गर्म
लखनऊ स्थित अमौसी मौसम केंद्र की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार (11 अप्रैल) को यूपी के बांदा में सर्वाधिक तापमान 42.2 सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ. लखीमपुर खीरी में सबसे कम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस रहा.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन