'50 रुपये में किया था मीका सिंह के लिए काम', एक्टर बनने आए थे बन गए…

Last Updated:
जब भी बॉलीवुड में टैलेंट की खोज की बात आती है, तो एक नाम सबसे पहले दिमाग में आता है, मुकेश छाबड़ा! उन्होंने कई नए चेहरों को मौका देकर इंडस्ट्री को राजकुमार राव, सुशांत सिंह राजपूत, आयुष्मान खुराना जैसे शानदार ए…और पढ़ें

2020 में मिली थी बड़ी सफलता
नई दिल्ली. फिल्म निर्माता और अभिनेता मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया कि वह ’50 रुपये में गायक मीका सिंह के साथ बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करते थे. बहुत कम लोग जानते हैं कि वह इंडस्ट्री में हीरो बनने आए थे.
अपकमिंग सीरीज ‘चमक: द कन्क्लूजन’ के कलाकारों ने हाल ही में सिंगिंग रियलिटी शो ‘इंडियन आइडल 15’ के सेट पर धूम मचा दी. एपिसोड के दौरान, मुकेश और मीका ने अपने पिछले सहयोगों को याद करते हुए मस्ती-मजाक किया. ‘चमक: द कन्क्लूजन’ में अहम भूमिका निभाने वाले मुकेश ने मीका सिंह के साथ काम करने के अपने शुरुआती दिनों के बारे में एक किस्सा सुनाया.
50 रुपए में किया मीका संग काम
मुकेश ने अपनी बात रखते हुए कहा, ‘मैंने मीका सिंह के लिए सिर्फ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम किया था. उन्होंने मुझे पहला मौका दिया और मैं इसके लिए हमेशा उनका आभारी रहूंगा। यह देखना शानदार है कि हम दोनों कितने आगे निकल चुके हैं। मैं उनके साथ फिर से स्क्रीन शेयर करने के लिए रोमांचित हूं. मीका ने ‘चमक: द कन्क्लूजन’ में मुकेश के अभिनय की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मुकेश छाबड़ा को बेहतरीन अभिनय करते देखना बहुत दिलचस्प है. मैं सभी को यह शो देखने की सलाह देता हूं. मुझे याद है जब मुकेश ने बैकग्राउंड डांसर के तौर पर शुरुआत की थी, उन्होंने कोरियोग्राफर के तौर पर भी काम किया. तब से लेकर आज तक उन्होंने जीवन में सब कुछ देखा है.
एक्टर बनने आए थे, कास्टिंग डायरेक्टर बन गए
पटना से मुंबई पहुंचे मुकेश छाबड़ा का सपना था एक्टर बनने का, लेकिन किस्मत उन्हें बॉलीवुड के सबसे बड़े कास्टिंग डायरेक्टर की गद्दी पर ले आई. शुरुआत में उन्होंने थिएटर किया, फिर 2008 में कास्टिंग की दुनिया में कदम रखा और ‘चिल्लर पार्टी’ जैसी फिल्मों से पहचान बनाई.
बता दें कि उन्हें मिली सफलता, उनकी कड़ी मेहनत और जुनून का नतीजा है.सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ का निर्देशन खुद मुकेश छाबड़ा ने किया. यह फिल्म 2020 में रिलीज हुई और सुशांत के फैंस के लिए एक इमोशनल ट्रिब्यूट बन गई.
