January 29, 2026
Trending

48 KM तक मार, 25 गोले और गाइडेड फायर भी… भारत ने बनाई दुनिया की सबसे घातक तोप

  • July 8, 2025
  • 0

Last Updated:July 08, 2025, 02:29 IST DRDO ATAGS Gun: भारत ने 48 किलोमीटर तक मार करने वाली ATAGS तोप बनाई है. इसमें 25 गोले एक साथ भरे जा

48 KM तक मार, 25 गोले और गाइडेड फायर भी… भारत ने बनाई दुनिया की सबसे घातक तोप

Last Updated:

DRDO ATAGS Gun: भारत ने 48 किलोमीटर तक मार करने वाली ATAGS तोप बनाई है. इसमें 25 गोले एक साथ भरे जा सकते हैं. यह 155mm/52 कैलिबर तोप दुनिया की बेस्ट तोपों में शामिल है.

48 KM तक मार, 25 गोले और गाइडेड फायर भी… भारत ने बनाई दुनिया की सबसे घातक तोप

Yashoraj IT Solutions

DRDO ने प्राइवेट प्लेयर्स के साथ मिलकर बनाई है ATAGS (Photo : ANI)

हाइलाइट्स

  • ATAGS तोप की मारक क्षमता 48 किलोमीटर तक है.
  • ATAGS में 25 गोले एक साथ भरे जा सकते हैं.
  • DRDO ने ATAGS को गाइडेड फायर के साथ विकसित किया.
पुणे: भारतीय सेना की ताकत अब और ज्यादा घातक होने जा रही है. पुणे स्थित डीआरडीओ ने ‘एडवांस्ड टोन्ड आर्टिलरी गन सिस्टम’ (ATAGS) को तैयार की है. यह न सिर्फ रेंज में दुनिया की टॉप तोपों में शामिल है, बल्कि इसकी मारक क्षमता अब और भी खतरनाक होने वाली है. ATAGS एक 155 मिमी, 52 कैलिबर की आधुनिक तोप है जिसे डीआरडीओ ने निजी कंपनियों- भारत फोर्ज और टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के साथ मिलकर विकसित किया है. इसकी अधिकतम फायरिंग रेंज 48 किलोमीटर तक है, जो इसे ग्लोबल टॉप रेंज गन सिस्टम्स में लाकर खड़ा करता है.

DRDO ने प्राइवेट प्लेयर्स के साथ मिलकर बनाई है ATAGS (Photo : ANI)

क्यों खास है यह ATAGS?

इस प्रोजेक्ट के डायरेक्टर आर. पी. पांडे के मुताबिक, ATAGS ज़ोन 7 में बीएमसीएस फायरिंग कैपेबिलिटी के साथ 48 किलोमीटर तक दुश्मन को नेस्तनाबूद कर सकती है. इसमें 25 गोले रखने की क्षमता है, और यह पूरी तरह स्वदेशी डिजाइन पर आधारित है.

ARDE पुणे के डायरेक्टर ए. राजू ने बताया कि यह दुनिया की सबसे बेहतर आर्टिलरी गन में से एक है. उन्होंने कहा कि यह 75% स्वदेशी है और इसके बाकी हिस्सों को भी 100% स्वदेशी बनाने की दिशा में काम हो रहा है.


source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar