Trending

381 दिनों से पैदल यात्रा कर रहा है यूपी का यह युवक, जानें क्या है इनका मकसद

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

Journey to Dwadash Jyotirling, Char Dham Yatra: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले कार्तिक वर्मा 381 दिनों से लगातार पैदल चल रहे हैं. वह द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पर निकले हैं. इस यात्रा की श…और पढ़ें

X

पैदल

पैदल ही भारत भ्रमण पर निकला है यह शख्स 

हाइलाइट्स

  • कार्तिक वर्मा 381 दिनों से पैदल यात्रा पर हैं.
  • वह द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा कर रहे हैं.
  • यात्रा अगले 6 महीने तक जारी रहेगी.

जमुई. 381 दिन की यात्रा…ना कोई गाड़ी, ना मोटर और ना ही कभी आराम. एक शख्स पैदल ही पिछले 381 दिनों से भारत के अलग-अलग राज्यों का भ्रमण कर रहा है. थकने पर कहीं भी बैठ जाता है और टेंट लगाकर सो जाता है. कोई कुछ दे दे तो उसे खा लेता है, लेकिन अपनी यात्रा को उसने कभी रुकने नहीं दिया है. यह कहानी है कार्तिक वर्मा की, जो मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के रहने वाले हैं. इन दिनों वह भारत की पैदल यात्रा पर निकले हुए हैं.

हालांकि उनका लक्ष्य भारत के राज्यों का भ्रमण करना नहीं है, बल्कि वह भगवान महादेव के भक्त हैं और पैदल ही भगवान भोलेनाथ के सभी तीर्थ स्थलों की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने अपनी यात्रा पिछले साल फरवरी में ही शुरू की थी जो अभी तक जारी है.

इन जगहों की यात्रा पर निकला है यह युवक

कार्तिक वर्मा ने बताया कि वह द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पर निकले हैं. उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत फरवरी 2023 में की थी, तथा अब तक लगातार 381 दिनों की यात्रा कर चुके हैं. उन्होंने अब तक 11 ज्योतिर्लिंग और तीन धाम की पैदल यात्रा पूरी कर ली है. जबकि वह बारहवें ज्योतिर्लिंग और चौथे धाम की यात्रा पर निकल पड़े हैं. कार्तिक अपनी यात्रा के क्रम में जमुई पहुंचे, जहां उन्होंने बताया कि वह लगातार बिना रुके पिछले 381 दिनों से चल रहे हैं. उनके पास एक बैग पड़ा है, जिसमें वह एक टेंट रखते हैं और अपनी जरूरत का कुछ सामान लेकर घूमते हैं. कार्तिक ने बताया कि अगले 6 महीने तक उनकी यह यात्रा जारी रहेगी. इसके बाद वह अपने द्वादश ज्योतिर्लिंग और चार धाम की यात्रा पूरी कर लेंगे.

परिवार के लोग बढ़ते हैं हौसला

कार्तिक वर्मा ने बताया कि जब से द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकले हैं, तब से वह लगातार परिवार से बाहर है. एक साल से अधिक समय बीत गया है, लेकिन परिवार के लोग उनकी इस यात्रा में उनका काफी हौसला बढ़ाते हैं. कार्तिक ने बताया कि इससे पहले वह डेकोरेशन का काम करते थे तथा शादी-विवाह में टेंट बनाने से लेकर लाइटिंग और म्यूजिक का काम करते थे. फिर अचानक उन्हें लगा कि आराध्य भगवान महादेव के दर्शन के लिए निकलना चाहिए. इसके लिए  अपना काम-धंधा बंद कर दिया और पैदल ही द्वादश ज्योतिर्लिंग की यात्रा पर निकल पड़े.

homebihar

381 दिनों से पैदल यात्रा कर रहा है यूपी का यह युवक, जानें क्या है इनका मकसद

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन