3 महीने नहीं मिली मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की सैलरी…हुआ बुरा हाल

Last Updated:
Jhansi News : झांसी मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को रखने के लिए 2 कंपनियों को ठेका मिला है. इन दोनों कंपनियों ने कुल मिलाकर 750 कर्मचारी रखे हुए हैं. इन कर्मचारियों को 3 महीने से सैलरी नहीं मिली है।…और पढ़ें

हड़ताल करते कर्मचारी
हाइलाइट्स
- झांसी मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों की हड़ताल
- 3 महीने से सैलरी नहीं मिलने पर हड़ताल
- प्राचार्य ने सैलरी जल्द मिलने का आश्वासन दिया
झांसी : झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज के आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारी आज धरने पर बैठ हुए हैं. 3 महीने से सैलरी न मिलने की वजह से परेशान सफाई कर्मचारी, वार्ड बॉय समेत अन्य कर्मचारियों के सब्र का बांध जब टूट गया तो उन्हें धरना देना पड़ा. गेट नंबर एक के सामने सभी कर्मचारियों ने खूब नारेबाजी किया. कर्मचारियों का साथ देने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन और समाजसेवी भानु सहाय भी पहुंच गए. हंगामा बढ़ते देख सीओ सिटी और सिटी मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंच गए.
हड़ताल पर बैठे एक कर्मचारी ने लोकल 18 को बताया कि पैसे की तंगी के कारण घर चलाना मुश्किल हो रहा है. बच्चों की स्कूल की फीस, घर का किराया, राशन सब कुछ बाकी है. मकान मालिक रोज तगादा करता है. एक अन्य कर्मचारी ने कहा कि हमें बीते 3 महीने से सिर्फ आश्वासन दिया जा रहा है. इस महीने भी यही सब होता रहा. कोई सुनवाई नहीं हुई तो हमें हड़ताल करनी पड़ी. नीचे से ऊपर तक पूरा सिस्टम खराब है. वार्ड बॉय को धमकी दी जाती है कि उससे झाड़ू लगवाएंगे. सेवक राम ने कहा कि बच्चों के एग्जाम सिर पर हैं. फीस न देने की वजह से बच्चों को एग्जाम में बैठने से रोकने की धमकी दी जा रही है.
प्रिंसिपल ने दिया आश्वासन
अधिकारी और कंपनी मालिक सिर्फ आश्वासन देते हैं. सैलरी नहीं आ रही है. हंगामा बढ़ता देख मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. सचिन माहौर और प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह मौके पर पहुंचे. उन्होंने कर्मचारियों से बात करने के बाद उन्हें आश्वासन दिया कि सैलरी आज या कल में आ जाएगी. प्राचार्य डॉ. मयंक सिंह ने लोकल 18 को बताया कि शासन से बजट आ गया है. जिस कंपनी को आउटसोर्सिंग का ठेका मिला है उसके खाते में पैसा भेज दिया गया है. आज शाम तक सभी कर्मचारियों को सैलरी मिल जाएगी.
पहले भी हुई हड़ताल
गौरतलब है कि मेडिकल कॉलेज में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों को रखने के लिए 2 कंपनियों को ठेका दिया गया है. दोनों कंपनियों ने कुल मिलाकर 750 कर्मचारी रखे हुए हैं. इन कर्मचारियों को 3 महीने से सैलरी नहीं मिल पा रही थी. पूर्व में भी हड़ताल करने के बाद ही कर्मचारियों को सैलरी मिलती रही है. इससे कर्मचारी परेशान हैं.
Jhansi,Uttar Pradesh
February 28, 2025, 18:27 IST
