Info Tech

3 दिन तक फोन नहीं छुआ तो खुद होगा रीस्टार्ट, सब कुछ हो जाएगा लॉक! Google ने जारी किया नया अपडेट

अगर आपका Android फोन बिना इस्तेमाल किए 3 दिन तक ऐसे ही लॉक पड़ा रहा, तो अब वो खुद-ब-खुद रीस्टार्ट हो जाएगा। ये बदलाव Google ने Play Services के नए वर्जन 25.14 में जोड़ा है। इस फीचर का मकसद सिक्योरिटी को बेहतर बनाना है, ताकि अगर आपका फोन खो जाए या चोरी हो जाए तो उसमें सेव डेटा किसी के हाथ न लगे। ये नया अपडेट चुपचाप रोलआउट हो रहा है और फिलहाल चुनिंदा डिवाइसेज पर दिखना शुरू हुआ है।

इस ऑटोमेटिक रीस्टार्ट सिस्टम का नाम ‘Before First Unlock’ मोड से जुड़ा है। Google के मुताबिक, अगर कोई फोन लगातार तीन दिन तक अनलॉक नहीं हुआ, तो वो अपने आप रीबूट हो जाएगा और फिर वो मोड एक्टिव होगा जिसमें डिवाइस पूरी तरह से एन्क्रिप्टेड रहता है। इस स्टेट में न तो कोई बायोमेट्रिक लॉगिन काम करेगा और न ही कोई ऐप एक्सेस मिलेगा, जब तक कि यूजर खुद पासकोड डालकर फोन को अनलॉक न करे।

Google ने इस फीचर को Android स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के लिए एक्टिव किया है। हालांकि Android TV, Wear OS या Android Auto डिवाइस इस रूल में शामिल नहीं होंगे। इसका सीधा मतलब ये है कि अगर आपने अपने फोन को तीन दिन से हाथ नहीं लगाया है और वो Wi-Fi या चार्जिंग से जुड़ा हुआ है, तो Google Play Services का ये फीचर डिवाइस को खुद ही रीबूट कर देगा।

ध्यान देने वाली बात ये है कि ये कोई फैक्ट्री रीसेट नहीं है, यानी आपके फोन का डाटा नहीं मिटेगा। लेकिन हां, आपको रीबूट के बाद मैन्युअली पासकोड या PIN डालना पड़ेगा, चाहे आपने फिंगरप्रिंट या फेस अनलॉक सेट कर रखा हो।

यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जो फोन को कभी-कभी लंबे समय तक यूज नहीं करते या फिर जिन्हें अपने डिवाइस की सिक्योरिटी को लेकर चिंता रहती है। अभी यह क्लियर नहीं है कि ये अपडेट किन-किन डिवाइस ब्रांड्स और Android वर्जन्स तक पहुंच चुका है, लेकिन Play Services वर्जन 25.14 और उसके बाद के बिल्ड्स में इसे इनेबल किया गया है।

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers