Trending

3 दिन तक की बल्लेबाजी… नाइटवाचमैन ने डबल सेंचुरी ठोककर बनाया विश्व कीर्तिमान

Last Updated:

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने 3 दिनों तक बल्लेबाजी की. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया जो 14 साल बाद भी कायम है. बारिश के खलल डालने की वजह से गिलेस्पी ने 3 दि…और पढ़ें

3 दिन तक की बल्लेबाजी... नाइटवाचमैन ने डबल सेंचुरी ठोककर बनाया विश्व कीर्तिमान

नाइटवाचमैन के तौर पर सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड जेसन गिलेस्पी के नाम है.

हाइलाइट्स

  • बारिश के खलल डालने से गिलेस्पी ने 3 दिन तक बल्लेबाजी की
  • नाइटवाचमैन जेसन गिलेस्पी नाबाद पवेलियन लौटे
  • गिलेस्पी ने अपनी रिकॉर्ड पारी में 425 गेंदों का सामना किया

नई दिल्ली. क्रिकेट में कई ऐसे रिकॉर्ड हैं जो शायद ही कभी टूटे. उन्हीं में से एक बैटिंग का रिकॉर्ड है जिसे नाइटवाचमैन ने टेस्ट क्रिकेट में बनाया. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी वैसे अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं लेकिन बल्लेबाजी में उन्होंने एक ऐसा महारिकॉर्ड बनाया है जो पिछले 14 साल से दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है. गिलेस्पी ने बांग्लादेश में नाइटवाचमैन के तौर पर उतरकर 201 रन की पारी खेली. जिसमें 26 चौके और 2 छक्के शामिल थे. ऑस्ट्रेलिया की टीम तब बांग्लादेश के दौरे पर गई थी. तब मेहमान ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी. ऑस्ट्रेलिया बढ़े हुए मनोबल के साथ दूसरे टेस्ट के लिए चटगांव पहुंचा. उसकी नजर दूसरे और आखिरी टेस्ट को जीतकर सीरीज में बांग्लादेश की व्हाइटवॉश करने पर थी.

हबीबुल बशर की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम दूसरे टेस्ट की पहली पारी में 197 रनों पर ढेर हो गई. तब तेज गेंदबाज जेसन गिलेस्पी ने बांग्लादेश के टॉप के 3 बल्लेबाजों को आउट किया. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की ओर से मैथ्यू हेडन और फिल जैक्स ओपनिंग के लिए उतरे. दोनों ने पहले विकेट के लिए 67 रनों की साझेदारी की.हेडन के आउट होने के बाद खराब मौसम और बारिश की संभावना को देखते हुए कप्तान रिकी पोंटिंग ने नाइटवॉचमैन जेसन गिलेस्पी को भेजा.

रोहित शर्मा ने कभी अपना रवैया नहीं बदला, हेड कोच बोले- मैं उनके इस तरह के …

लंबे कद के गिलेस्पी नाइटवॉचमैन के रूप में मैदान में उतरे. यह जाने बिना कि वह इतिहास रचने जा रहे हैं और ‘नाइटवॉचमैन की लिस्ट’ में सबसे महान बनने जा रहे हैं. जेसन गिलेस्पी को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजने का उद्देश्य विफल हो गया क्योंकि 17 ओवर बाद फिल जैक्स भी आउट हो गए और रिकी पोंटिंग को अंततः मैदान में उतरना पड़ा. बारिश ने खेल को बाधा डाला. जब दूसरे दिन का खेल रोका गया तब जेसन गिलेस्पी 28 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे.

अगले दिन भी कंडीशंस ज्यादा नहीं बदलीं और बादल छाए रहे. जिससे मैदान में रोशनी कम हो गई. लेकिन जब लंच के बाद खेल शुरू हुआ तो गिलेस्पी ने दिखाया कि उन्होंने अपनी चमक नहीं खोई है. जेसन गिलेस्पी के साथ गलतफहमी के कारण रिकी पोंटिंग के रनआउट हो गए. दोनों ने मिलकर 90 रन की साझेदारी की.इसके बाद माइकल हसी मैदान पर आए. उस समय गिलेस्पी 158 गेंदों पर 50 रन बना चुके थे. टी ब्रेक से पहले के अंतिम ओवर में गिलेस्पी ने एक्स्ट्रा-कवर की ओर एक शानदार ड्राइव मारकर 296 गेंदों में शतक पूरा किया. फिर से बारिश ने खेल को बाधित किया और तीसरे दिन के बाकी ओवर पूरे नहीं हो सके.

मैच के चौथे दिन सूरज निकला और गिलेस्पी के साथ हसी ने पारी की शुरुआत की. दोनों खिलाड़ियों ने शानदार बल्लेबाजी की और समय-समय पर गेंद को बाउंड्री के पार भेजकर बांग्लादेश के गेंदबाजों को थका दिया. एक समय ऐसा आया जब गिलेस्पी और हसी दोनों अपने 170 के स्कोर पर थे. तभी ‘मिस्टर क्रिकेट’ हसी की एकाग्रता भंग हुई और 182 पर आउट हो गए. लेकिन उनके साथी गिलेस्पी ने बहादुरी से आगे बढ़ना जारी रखा. रिकी पोंटिंग आसानी से पारी घोषित कर सकते थे क्योंकि बढ़त मेजबानों को एक पारी के अंतर से हराने के लिए पर्याप्त थी, लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की. वह अपने तेज गेंदबाज को दोहरा शतक बनाने और इतिहास में नाम दर्ज कराने की ओरी देख रहे थे.

जेसन गिलेस्पी की पारी की 425वीं गेंद पर वह समय आया, जब उन्होंने एक बार फिर बाउंड्री जड़ी और टेस्ट क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए. उस रिकॉर्ड पारी को 14 साल हो गए हैं. लेकिन अभी तक कोई दूसरा नाइटवॉचमैन इसके करीब भी नहीं पहुंचा है. गिलेस्पी के दोहरा शतक और हसी के 182 रन के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 4 विकेट पर 581 रन बनाए. ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 384 रन की बढ़त मिली. इसके बाद कंगारू टीम ने बांग्लादेश को दूसरी पारी में 304 रन पर ढेर कर मुकाबले को 80 रन से जीतकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.जेसन गिलेस्पी को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज चुना गया.

homecricket

3 दिन तक की बल्लेबाजी… नाइटवाचमैन ने डबल सेंचुरी ठोककर बनाया विश्व कीर्तिमान

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन