29 साल बाद बना मेजबान… 5 दिन में खेल हुआ खत्म, दुआ भी काम नहीं आई

Last Updated:
Champions trophy semi final scenario: पाकिस्तान को 29 साल बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट के आयोजन का मौका मिला था लेकिन मेजबान ने इसे गंवा दिया. टूर्नामेंट के शुरू हुए अभी 5 दिन ही हुए थे कि मेजबान पाकिस्तान का बो…और पढ़ें

पाकिस्तान 5 दिन में हुआ चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर.
नई दिल्ली. पाकिस्तान की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में न्यूजीलैंड के हार की दुआ कर रही थी.लेकिन ऐसा हो नहीं सका. न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया. कीवी टीम की जीत से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा. मोहम्मद रिजवान एंड कंपनी चैंपियंस ट्रॉफी के सेमीफाइनल से बाहर हो गई है. 29 साल बाद पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रही है.लेकिन 5 दिन में ही पाकिस्तानी टीम बर्बाद हो गई. टूर्नामेंट से पहले बड़ी बड़ी डिंगे हांकने वाली पाकिस्तानी टीम को शुरुआती दोनों मैच में हार मिली.
ऑलराउंडर माइकल ब्रेसवेल के 4 विकेट के बाद रचिन रविंद्र के शतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने ग्रुप ए मैच में बांग्लादेश को 5 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. बांग्लादेश की इस हार के साथ उसके अलावा मेजबान और मौजूदा चैंपियन पाकिस्तान भी सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो गया जबकि भारत ने अंतिम चार में प्रवेश कर लिया. न्यूजीलैंड और भारत दोनों के समान दो-दो मैच में दो जीत से चार-चार अंक हैं. न्यूजीलैंड (प्लस 0.863) हालांकि भारत (प्लस 0.647) से बेहतर नेट रन रेट के कारण शीर्ष पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान ने अब तक अपने दोनों मुकाबले गंवाए हैं और उनके अंकों का खाता भी नहीं खुला है.
न्यूजीलैंड ने बांग्लादेश के 237 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र की 105 गेंद में 12 चौकों और एक छक्के से 112 रन की पारी और टॉम लैथम (55 रन, 76 गेंद, तीन चौके) के साथ उनकी चौथे विकेट की 129 रन की साझेदारी से 46.1 ओवर में पांच विकेट पर 240 रन बनाकर जीत दर्ज की. रविंद्र ने ओवनर डेवोन कॉनवे (30) के साथ भी तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े.
पाकिस्तान को चैंपियंस ट्रॉफी के पहले मैच में न्यूजीलैंड ने 60 रन से हराया था. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर उसे टूर्नामेंट से बाहर होने पर मजबूर कर दिया. बाकी का काम बांग्लादेश ने कर दिया. कीवी टीम के खिलाफ पाकिस्तानी टीम बांग्लादेश के जीत की दुआ कर रही थी. उन्हें लग रहा था कि बांग्लादेश न्यूजीलैंड को हराकर उलटफेर कर दे लेकिन ऐसा हो नहीं सका. पाकिस्तान की चैंपियंस ट्रॉफी से शुरू में ही बोरिया बिस्तर बंधने के बाद उसे अपने ही घर में जिल्लत झेलनी पड़ रही है.
पाकिस्तान की क्रिकेट हाशिए पर पहुंच गई है. 2023 वनडे वर्ल्ड कप के पहले राउंड में ही पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी जबकि 2024 टी20 वर्ल्ड कप के पहले ही राउंड में पाकिस्तान बाहर हो गया था. अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के पहले राउंड में पाकिस्तान की लुटिया डूब गई.
New Delhi,Delhi
February 24, 2025, 22:38 IST
