Trending

29 जनवरी को जालोर में लगेगा जॉब कैंप, इन पदों पर युवाओं को मिलेगा जॉब

Agency:News18 Rajasthan

Last Updated:

Jalore Rajasthan Rojgar Mela: जालोर के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. 29 जनवरी को जिला मुख्यालय के राजेंद्र नगर स्थित जालोर क्लब में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा. इसमें निज…और पढ़ें

29 जनवरी को जालोर में लगेगा जॉब कैंप, इन पदों पर युवाओं को मिलेगा जॉब

एक दिवसीय रोजगार सहायता शिविर 29 जनवरी को…

जालोर. शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए अच्छी खबर है. जालोर में जिला रोजगार कार्यालय के द्वारा एम दिवसीय रोजगार सहायता शिविर लगाया जाएगा. इस रोजगार सहायत शिविर का आयोजन 29 जनवरी को होगा. यह शिविर जिला मुख्यालय के राजेंद्र नगर स्थित जालोर क्लब में सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक लगेगा. इस का उद्देश्य अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्रदान करना है. जिला रोजगार अधिकारी ललित कुमार ने बताया कि इस शिविर में विभिन्न निजी कंपनियों के प्रतिनिधि भाग लेंगे और मौके पर ही साक्षात्कार के माध्यम से चयन प्रक्रिया पूरी करेंगे.

युवाओं को 30 हजार तक दी जाएगी सैलरी

इस रोजगार शिविर में सिक्योरिटी गार्ड, कम्प्यूटर ऑपरेटर, आईटीआई, सेल्स मैनेजर और बीमा क्षेत्र जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे. निजी कंपनी अपने मानक के अनुरूप चयन करेंगे और युवाओं को योग्यता के आधार पर रोजगार प्रदान करेंगे. वहीं चयनित युवाओं को 8 हजार से लेकर 30 हजार तक की सैलरी दी जाएगी. इसके अलावा, शिविर में बेरोजगार युवाओं को राज्य सरकार और विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी जाएगी. इन योजनाओं में रोजगार, स्वरोजगार, और प्रशिक्षण संबंधित लाभकारी प्रोग्राम शामिल है. उन्होंने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक और प्रशिक्षण प्रमाणपत्र, अनुभव के दस्तावेज और पासपोर्ट साइज फोटो के साथ शिविर में भाग ले सकते हैं. यह शिविर युवाओं के लिए रोजगार पाने और सरकारी योजनाओं की जानकारी प्राप्त करने का एक सुनहरा अवसर होगा.

28 जनवरी को जिला परिषद की होगी बैठक

जालोर जिला परिषद की विशेष बैठक 28 जनवरी को दोपहर 12 बजे जिला परिषद सभा भवन में आयोजित की जाएगी. बैठक की अध्यक्षता जिला प्रमुख राजेश कुमार करेंगे.मुख्य कार्यकारी अधिकारी नंदकिशोर राजोरा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के अंतर्गत वर्ष 2025-26 की वार्षिक कार्य योजना का अनुमोदन करना है. इसके साथ ही, अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर भी चर्चा की जाएगी. बैठक में परिषद के सदस्यों के अलावा संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी भी उपस्थित रहेंगे. मनरेगा योजना के तहत विभिन्न विकास कार्यों और रोजगार के अवसरों को बढ़ावा देने के लिए प्रस्तावित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी.

homecareer

29 जनवरी को जालोर में लगेगा जॉब कैंप, इन पदों पर युवाओं को मिलेगा जॉब

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन