Trending

27 गेंद में शतक, 18 छक्के… साहिल के तूफान में जब टूट गए सारे रिकॉर्ड

Last Updated:

Fastest t20 triple Hundred: टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भारतीय मूल के साहिल चौहान के नाम है. इस्टोनिया के लिए खेलने वाले साहिल चौहान ने सिर्फ 27 गेंदों में 100 रन का आंकड़ा छू लिया …और पढ़ें

27 गेंद में शतक, 18 छक्के... साहिल के तूफान में जब टूट गए सारे रिकॉर्ड

साहिल चौहान ने 27 गेंदों में टी20 में सेंचुरी जड़ी थी.

हाइलाइट्स

  • टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज शतक भारतीय मूल के बैटर के नाम है.
  • साहिल चौहान ने 27 गेंद में शतक जड़कर यह रिकॉर्ड बनाया था.
  • साहिल की बदौलत ही इस्टोनिया ने साइप्रस के खिलाफ 192 रन चेज कर लिया था.

Fastest t20i Hundred: टी20 क्रिकेट में चौकों-छक्कों की खूब बारिश होती है.लेकिन क्या आपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में ऐसी पारी देखी है, जब किसी बैटर ने 351.21 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हों.ऐसी पारी जिसमें 18 छक्के और 24 चौके लगे हों. टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में यह कारनामा भारतीय मूल के साहिल चौहान ने डेढ़ साल पहले किया था.साहिल चौहानृ ने तब सिर्फ 27 गेंद में शतक जड़ दिया था, जो आज भी वर्ल्ड रिकॉर्ड है.

हरियाणा के पिंजौर में जन्मे साहिल चौहान (Sahil Chauhan) यूरोप में क्रिकेट में बड़ा नाम है. भारतीय मूल साहिल इस्टोनिया की ओर से क्रिकेट खेलते हैं.उनकी पहचान एक विस्फोटक बैटर के रूप में है. पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के बीच इस अंजान क्रिकेटर ने अचानक क्रिकेटप्रेमियों के दिल में जगह बना ली. जब पूरी दुनिया न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का आखिरी टी20 वर्ल्ड कप मैच देख रही थी, तब इस्टोनिया का यह बैटर गगनचुंबी छक्के लगाकर इतिहास रच रहा था. 27 गेंद में शतक. 41 गेंद में 144 रन. एक पारी में 18 छक्के… ये वो आंकड़े हैं, जो साहिल चौहान के नाम दर्ज हैं. यह सब अपनी-अपनी कैटेगरी के वर्ल्ड रिकॉर्ड हैं.

टी20 खत्म… अब वनडे सीरीज की बारी, बदल गया टीम इंडिया का कप्तान, कब-कहां और किस टीम से खेले जाएंगे मुकाबले

अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद भारतीय टीम को नहीं मिला एक पैसा, मलेशिया से खाली हाथ लौटेंगे विश्व विजेता खिलाड़ी

साइप्रस के खिलाफ साहिल ने बनाया विश्व कीर्तिमान
पिछले साल 2024 में जून के महीने में जब टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड और पापुआ न्यूगिनी के बीच मैच चल रहा था, करीब उसी वक्त इस्टोनिया और साइप्रस भी टी20 मुकाबले में आमने सामने थ. पहले बैटिंग करते हुए साइप्रस ने 191 रन बनाए. इस्टोनिया ने इसके जवाब में 9 रन के भीतर 2 विकेट गंवा दिए.अली मसूद के रन आउट होने पर साहिल चौहान क्रीज पर उतरे. चौथे नंबर पर बैटिंग करते हुए उन्होंने छक्कों-चौकों की झड़ी लगा दी.इस्टोनिया ने उनकी इस पारी की बदौलत 13 ओवर में ही 4 विकेट के नुकसान पर टारगेट अचीव कर लिया.

41 गेंद में 144 रन की नाबाद पारी खेली
साहिल चौहान ने 41 गेंद में 144 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 24 चौके और 18 छक्के लगाए. यह एक पारी में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड है. इससे पहले एक पारी में सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के हजरतुल्लाह जजाई (16) के नाम था. साहिल ने 27वीं गेंद पर सेंचरी जड़ी. यह टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट इतिहास में सबसे तेज शतक है. इससे पहले यह रिकॉर्ड नामीबिया के यान-निकोल लॉफ्टी ईटन के नाम था. जिन्होंने 33 गेंद में सेंचुरी जड़ी थी. लॉफ्टी ईटन का रिकॉर्ड लगभग 4 महीने में ही टूट गया.

साहिल चौहान टी20 में 206.48 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं
33 साल के साहिल चौहान ने अपने चौथे इंटरनेशनल मैच में यह रिकॉर्ड बनाया था. साहिल इससे पहले के मैच में साइप्रस के खिलाफ पहली ही गेंद पर आउट हो गए थे. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 16 रन था, जो उन्होंने जिब्राल्टर के खिलाफ बनाए थे. इससे पहले उनका सर्वोच्च स्कोर 16 रन था, जो उन्होंने जिब्राल्टर के खिलाफ बनाए थे.साहिल ने 13 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 382 रन बनाए हैं.वह इंटरनेशनल क्रिकेट में 206.48 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक जड़ा है.

homecricket

27 गेंद में शतक, 18 छक्के… साहिल के तूफान में जब टूट गए सारे रिकॉर्ड

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन