Trending

260 रन बनाने का सोच रही थी टीम, बना डाले 320, जीता मैच, कप्तान का खुलासा

Last Updated:

PAK vs NZ: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि वह तो 260-280 रन बनाने का सोच रहे थे लेकिन शानदार साझेदारी के कारण यह 300 के पार हो गया.

260 रन बनाने का सोच रही थी टीम, बना डाले 320, जीता मैच, कप्तान का खुलासा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था.

हाइलाइट्स

  • न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को 60 रन से हराया.
  • सैंटनर ने यंग और लैथम की साझेदारी की तारीफ की.
  • पाकिस्तान 47.2 ओवर में 260 रन ही बना सका.

नई दिल्ली. चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy) का पहला मैच पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम ने शानदार जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड ने पाक को 60 रन से हराया. जीत के बाद न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने कहा कि वह तो 260-280 रन बनाने का सोच रहे थे लेकिन शानदार साझेदारी के कारण यह 300 के पार हो गया.

सैंटनर ने कहा ,‘‘ पाकिस्तान ने अच्छी गेंदबाजी की लेकिन जिस तरह से यंग तथा लैथम ने स्ट्राइक रोटेट की , उससे हमारे बड़े स्कोर की नींव पड़ी. हम 260 -280 तक बनाने का सोच रहे थे लेकिन इससे साबित होता है कि नींव अच्छी हो और विकेट हाथ में हो तो क्या किया जा सकता है.’

न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने शतक जमाने वाले विल यंग और टॉम लैथम की तारीफ की जिनकी पारियों की वजह से पाकिस्तान के खिलाफ चैम्पियंस ट्रॉफी के पहले मैच में टीम ने पांच विकेट पर 320 रन बनाये. चेज करते हुए पाकिस्तान की टीम 47.2 ओवर में 260 रन ही बना सकी. बता दें कि 2 मार्च को भारत और न्यूजीलैंड की टीम आमने सामने होगी. भारत को न्यूजीलैंड से सावधान रहने की जरूरत होगी.

पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने कहा ,‘‘ उन्होंने बहुत अच्छा स्कोर बनाया और हमें लगा नहीं था कि वह 320 रन बना लेंगे. हमने जब शुरूआती विकेट लिये तो लगा कि उन्हें 260 रन पर रोक देंगे. विल और लैथम की साझेदारी अहम रही.”

homecricket

260 रन बनाने का सोच रही थी टीम, बना डाले 320, जीता मैच, कप्तान का खुलासा

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन