January 29, 2026
Trending

21 अप्रैल से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाएं

  • April 16, 2025
  • 0

नागौर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित होगी. पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षाएं 2 महीने पहले

21 अप्रैल से राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल 10वीं-12वीं कक्षा की परीक्षाएं

नागौर. राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल की 10वीं-12वीं की परीक्षाएं 21 अप्रैल से 16 मई तक आयोजित होगी. पिछले साल की तुलना में इस बार परीक्षाएं 2 महीने पहले आयोजित करवाई जा रही हैं. इससे स्टूडेंट्स का परिणाम जल्दी आ सकेगा. पिछले साल यह परीक्षाएं 25 जून से 25 जुलाई तक हुई थी. परिणाम 10 सितंबर को आया था. इस बार परीक्षाएं जल्दी होने से जून अंत तक परिणाम आने की संभावना है.

Yashoraj IT Solutions

स्टेट ओपन की परीक्षा में इस बार दोनों परीक्षाओं में कुल 1,03,004 स्टूडेंट्स शामिल होंगे. इनमें 10वीं के 53501 और 12वीं के 49503 स्टूडेंट्स है. स्टूडेंट्स RSOS की वेबसाइट से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे. परीक्षा में स्टूडेंट्स को प्रवेश पत्र के साथ अपना एक फोटो युक्त मूल पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है.

कक्षा 12वीं की कब कौन सी परीक्षा होगी
कक्षा 12वीं की परीक्षा 21 अप्रैल को हिंदी, 22 अप्रैल को गृह विज्ञान, 23 अप्रैल को इतिहास, 24 अप्रैल को समाजशास्त्र, 25 अप्रैल को अग्रेजी, 26 अप्रैल को कंप्यूटर विज्ञान, 28 अप्रैल को भूगोल, 30 अप्रैल को जीव विज्ञान, 01 मई को डाटा एंट्री कार्य, 2 मई को संस्कृत, 3 मई मनोविज्ञान, 5 मई को राजनीति विज्ञान, 6 मई को गणित, 7 मई को अर्थशास्त्र, 8 मई को चित्रकला, 9 मई को व्यवसाय अध्ययन, 10 मई को अंग्रेजी साहित्य/हिंदी साहित्य, 12 मई को सिंधी साहित्य, 13 मई को लेखाशास्त्र, 14 मई को पर्यावरण विज्ञान, 15 मई को रसायन विज्ञान/कृषि रसायन विज्ञान और 16 मई को भौतिकी विषय की परीक्षा होगी. 10 मई को अंग्रेजी साहित्य व 12 मई को सिंधी साहित्य की परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी. अन्य विषयों की परीक्षा दोपहर एक से शाम चार बजे तक होगी.

कक्षा 10वीं की कब कौन सी परीक्षा होगी
कक्षा 10वीं की परीक्षा का समय दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा. कक्षा 10वीं की परीक्षा 21 अप्रैल को सिंधी/पंजाबी, 22 को राजस्थानी, 23 अंग्रेजी, 24 को मनोविज्ञान, 25 को गणित, 2 मई को उर्दू, 6 मई को हिंदी, 7 मई को चित्रकला, 8 मई को संस्कृत, 9 मई भारतीय संस्कृति एवं विरासत, 10 मई को अर्थशास्त्र, 12 मई को डाटा एंट्री कार्य, 13 मई को गृह विज्ञान, 14 मई को व्यवसाय अध्ययन, 15 मई को सामाजिक विज्ञान व 16 मई को विज्ञान विषय की परीक्षा होगी.

source

Dental CLinic Pro
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar