2024 में बाबा श्याम के मेले में आए थे 32 लाख श्रद्धालु, जानें इस बार की संख्या

Last Updated:
Baba Shayam Falgun Lakhi Mela : सीकर में बाबा श्याम का फाल्गुन लक्खी मेला 28 मार्च से शुरू होकर 12 दिन चला. इस बार 25 लाख भक्त आए, जो पिछले साल से 7 लाख कम थे. कुंभ, वीआईपी दर्शन बंद और परीक्षाओं के कारण संख्या…और पढ़ें

खाटूश्याम जी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़
हाइलाइट्स
- इस बार बाबा श्याम मेले में 25 लाख भक्त आए
- पिछले साल के मुकाबले 7 लाख कम भक्त आए
- कुंभ, वीआईपी दर्शन बंद और परीक्षाओं के कारण संख्या घटी
सीकर. विश्व प्रसिद्ध बाबा श्याम फाल्गुन लक्खी मेला समाप्त हो चुका है. आपको बता दें कि बाबा श्याम का मेला 28 मार्च से शुरू हुआ था. भक्तों की भीड़ के चलते प्रशासन ने मेले के दिनों में भी बढ़ोतरी की थी. इस बार मेला 12 दिन का था. हर बार की तरह इस बार भी लाखों की संख्या में भक्त बाबा श्याम के दर्शन करने आए है. श्री श्याम मंदिर कमेटी ने भक्तों की गिनती के लिए काउंटिंग मशीन लगाई थी. इस बार एकादशी और द्वादशी के दिन सबसे ज्यादा भक्तों ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं.
इस बार 7 लाख भक्त कम आए
श्री श्याम मंदिर कमेटी के अनुसार इस बार बाबा श्याम के फाल्गुन लक्खी मेले में करीब 25 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए है. यह आंकड़ा पिछली बार से कम है. 2024 के फाल्गुन लक्खी मेले में 32 लाख भक्तों ने खाटू नरेश के दर्शन किए थे. यानी इस बार पिछली बार के मुकाबले 7 लाख कम श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम के दर्शन किए हैं.
इसलिए घटी खाटूश्यामजी में भक्तों की संख्या
इस बार खाटूश्याम जी मेले में भक्तों की संख्या कम रहने के अनेकों कारण हैं. बाबा श्याम के मेले में इस बार कुंभ का असर सर्वाधिक देखने को मिलाहै. जो परिवारों के लोग पहले पूरे परिवार के साथ खाटू मेले में आते थे, लेकिन इस साल हजारों परिवारों के महाकुम्भ में जाने की वजह से कई का छुट्टी का गणित बिगड़ गया. वहीं कई का आर्थिक बजट बिगड़ गया. वहीं कई लोग थकान की वजह से श्याम मेले में नहीं पहुंचे. ऐसे में श्याम बाबा के मेले में भक्तों की संख्या पिछले साल के मुकाबले कम रही है.
इसके अलावा वीआईपी दर्शन से लेकर वीआई इंतजाम की वजह से सैकड़ों प्रवासी हर साल मेले में खाटूश्यामजी आते थे. इस साल मेले के पहले दिन से जिला प्रशासन के वीआइपी कल्चर को पूरी तरह से बंद कर दिया. इस वजह से सैकड़ों भक्त अब होली के बाद बाबा के दर्शन करने आएंगे. वहीं, इस बार मुख्य मेला बोर्ड परीक्षाओं के बीच में आया. इस कारण भी सैकड़ों परिवारों बाबा के मेले में नहीं पहुंच सके. इस वजह से मेले में भक्तों की संख्या का गणित थोड़ा बदला.
Sikar,Rajasthan
March 12, 2025, 21:38 IST
