Info Tech

200MP कैमरा, 100W फास्ट चार्जिंग के साथ लॉन्च होंगे Honor 400, 400 Pro फोन! स्पेसिफिकेशन लीक

Honor 400 Lite के बाद कंपनी अब अपनी इस स्मार्टफोन सीरीज में दो नए स्मार्टफोन पेश किए जाने की तैयारी कर रही है। ये स्मार्टफोन कथित रूप से Honor 400 और Honor 400 Pro होंगे। लॉन्च से पहले दोनों ही स्मार्टफोन्स के रेंडर्स लीक हो चुके हैं। अब Honor 400 और Honor 400 Pro के स्पेसिफिकेशंस भी ऑनलाइन लीक में सामने आ गए हैं। Honor 400 फोन 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। वहीं, Honor 400 Pro फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। इसमें 5300mAh बैटरी आ सकती है। आइए जानते हैं अन्य डिटेल्स। 

Honor 400 सीरीज में नए स्मार्टफोन्स Honor 400 और Honor 400 Pro हो सकते हैं जिनके स्पेसिफिकेशंस लॉन्च से पहले ऑनलाइन लीक हो गए हैं। 91 मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, Honor 400 फोन में 6.55 इंच AMOLED डिस्प्ले आ सकता है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट होगा। इस फोन में 5000 निट्स की पीक ब्राइटनेस हो सकती है। आइए डिटेल में इसके लीक हुए स्पेसिफिकेशंस बताते हैं। 
 

Honor 400 Specifications (rumoured)

Honor 400 में Dynamic Dimming, AI Circadian Night Display, AI Defocus EyeCare, और अल्ट्रा डार्क मोड जैसे खास फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। फोन Snapdragon 7 Gen 3 चिपसेट से लैस होकर आ सकता है। इसमें 5,300mAh की सिलिकॉन कार्बन बैटरी आ सकती है और साथ में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 200 मेगापिक्सल का मेन सेंसर हो सकता है, 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा साथ में बताया गया है। सेल्फी के लिए फोन 50MP कैमरा से लैस हो सकता है। 

Honor 400 में Android 15 आधारित MagicOS 9.0 ऑपरेटिंग सिस्टम आ सकता है। फोन में स्टीरियो स्पीकर्स भी होंगे। इसमें कंपनी IP65 रेटिंग दे सकती है। सिक्योरिटी के लिए डिवाइस में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर आ सकता है। फोन का वजन 184 ग्राम बताया गया है। यह 7.3mm तक स्लिम हो सकता है। इसमें NFC सपोर्ट भी दिया जा सकता है। 
 

Honor 400 Pro Specifications (rumoured)

Honor 400 Pro फोन 6.7 इंच AMOLED डिस्प्ले के साथ आ सकता है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट, 5000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिल सकती है। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट से लैस होगा। फोन में 200MP का मेन कैमरा मिल सकता है जिसमें OIS सपोर्ट भी होगा। साथ में 50 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, और 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा आ सकता है। फोन में सेल्फी के लिए 50MP का फ्रंट कैमरा आ सकता है। 

हॉनर 400 प्रो में 5300mAh की बैटरी आ सकती है। साथ में 100W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिल सकता है। कहा गया है कि यह केवल 15 मिनट के चार्ज में 50% चार्ज हो सकेगा। यह फोन IP68/IP69 रेटिंग से लैस हो सकता है। फोन का वजन 208 ग्राम बताया गया है और इसकी मोटाई 8.1mm हो सकती है। 
 

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Apple Watch
Info Tech

Apple Watch Series 10: The Future of Wearable Technology

Apple Watch Series 10 represents a significant leap forward in wearable technology. Combining cutting-edge hardware with innovative software, it offers