Trending

2000 शहरों में Airtel लाया नया IPTV प्लान, 699 में मिलेगा सुपरफास्ट इंटरनेट

नई द‍िल्‍ली. टेलिकॉम ऑपरेटर एयरटेल ने भारत के 2000 शहरों में अपनी IPTV सेवाएं आधिकारिक रूप से लॉन्च कर दी हैं. इस सेवा के तहत 29 मेन स्ट्रीमिंग ऐप्स का ऐक्सेस मिल रहा है, जिसमें Netflix, Apple TV+, Amazon Prime, SonyLiv, और Zee5 शामिल हैं. साथ ही 350+ टीवी चैनल और हाई-स्पीड वाई-फाई कनेक्टिविटी भी मिल रही है. एयरटेल का IPTV प्‍लान 699 रुपये प्रति माह से शुरू होता है. शुरुआती ऑफर में, अगर एयरटेल ग्राहक Airtel Thanks ऐप के जर‍िए IPTV प्‍लान खरीदते हैं तो उन्‍हें 30 दिनों तक मुफ्त IPTV सेवा का लाभ म‍िल सकता है.

यूजर्स अपने ब्रॉडबैंड प्लान्स के साथ इस सर्विस का आनंद ले सकते हैं, जिसमें इंटरनेट स्पीड 40 Mbps से 1 Gbps तक होती है. एयरटेल के लॉन्च से पहले, कुछ महीने पहले बीएसएनएल ने भी फाइबर ब्रॉडबैंड-आधारित IFTV सेवाएं शुरू की थीं. एयरटेल के IPTV ब्रॉडबैंड प्लान्स स्टैंडर्ड प्लान्स के मुकाबले 200 रुपये अतिरिक्त में आते हैं, जिससे यूजर्स को हाई-स्पीड इंटरनेट के साथ लाइव टीवी चैनल मिलते हैं. सब्सक्राइबर्स को पैकेज के हिस्से के रूप में कई लोकप्रिय ओटीटी ऐप्स का भी एक्सेस मिलेगा.  इंट्रोडक्टरी ऑफर का लाभ उठाने वालों के लिए, कंपनी उन शहरों में जहां एयरटेल की ब्रॉडबैंड सेवा उपलब्ध है.

699 रुपये प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 40 Mbps की स्पीड के साथ इंटरनेट सर्विस मिलती है, साथ ही 26 ओटीटी ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है.

899 रुपये प्लान
इस ब्रॉडबैंड प्लान में यूजर्स को 100 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिलती है, साथ ही 26 ओटीटी ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिलता है.

1,099 रुपये प्लान
इस प्लान में यूजर्स को 200 Mbps की इंटरनेट स्पीड मिल रही है. इसमें 28 ओटीटी ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस भी शामिल है, इसके अलावा दो एड-ऑन ऐप्स: Apple TV+ और Amazon Prime.

1,599 रुपये प्लान
इस ऑफर में यूजर्स 300 Mbps की इंटरनेट स्पीड का आनंद ले सकते हैं, साथ ही 29 ओटीटी ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिल रहा है.  साथ ही तीन अलग ऐप्स: Apple TV+, Netflix, और Amazon Prime भी म‍िल रहे.

3,999 रुपये प्लान
यह प्रीमियम प्लान यूजर्स को 1 Gbps की शानदार इंटरनेट स्पीड दे रहा है. इसके साथ सब्सक्राइबर्स को 29 ओटीटी ऐप्स और 350 लाइव टीवी चैनल्स का एक्सेस मिल रहा है, साथ ही तीन अलग ऐप्स: Apple TV+, Netflix, और Amazon Prime भी म‍िल रहे.

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन