Trending

200 करोड़ी बनी 'छावा', तो छत्रपति पर पीएम नरेंद्र मोदी का आया बड़ा बयान

Last Updated:

PM Narendra Modi On Movie Chhaava: विक्की कौशल की फिल्म ‘छावा’ लोगों को बहुत पसंद आ रही है. क्रिटिक्स भी इसकी तारीफ कर रहे हैं.
छत्रपति संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल ने शानदार काम किया है. अब पीएम न…और पढ़ें

200 करोड़ी बनी 'छावा', तो छत्रपति पर पीएम नरेंद्र मोदी का आया बड़ा बयान

‘छावा’ 14 फरवरी को रिलीज हुई थी.

हाइलाइट्स

  • फिल्म ‘छावा’ ने 7 दिनों में 200 करोड़ कमाए.
  • पीएम मोदी ने ‘छावा’ की तारीफ की.
  • विक्की कौशल ने संभाजी महाराज का किरदार निभाया है.

नई दिल्ली: फिल्म ‘छावा’ रिलीज से पहले ही विवादों से घिर गई थी. मराठी समुदाय ने फिल्म के कुछ कॉन्टेंट को लेकर आपत्ति जताई थी, जिसे रिलीज से पहले सही कर लिया गया. अब फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है. फिल्म ने 7 दिनों में घरेलू बॉक्स ऑफिस से 200 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. फिल्म में छत्रपति संभाजी महाराज के शौर्य गाथा को दिखाया गया है, जिसमें विक्की कौशल के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं. फिल्म गोवा और मध्यप्रदेश में टैक्स फ्री कर दी गई है. अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘छावा’ की तारीफ की है.

पीएम नरेंद्र मोदी शुक्रवार 21 फरवरी को ‘मराठी साहित्य सम्मेलन’ में पहुंचे, तो साहित्य-विज्ञान के अलावा सिनेमा का भी जिक्र किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में कहा, ‘ज्योतिबा फूले, सावित्री बाई फुले, महर्षि कर्वे, बाबा साहब आंबेडकर, ऐसे कितने ही महान समाज सुधारकों ने मराठी भाषा में नई युग की सोच को सींचने का काम किया था. देश में मराठी भाषा ने बहुत समृद्ध दलित साहित्य भी हमें दिया है. अपने आधुनिक चिंतन के कारण मराठी साहित्य में विज्ञान कथाओं की रचनाएं भी हुई हैं.’

‘छावा’ के मुरीद हुए प्रधानमंत्री
पीएम नरेंद्र मोदी ने आगे कहा, ‘जब मुंबई का जिक्र आया है, तो फिल्मों के बिना न साहित्य की बात पूरी होगी और न मुंबई की. यह महाराष्ट्र और मुंबई ही है, जिसने मराठी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी सिनेमा को यह ऊंचाई दी है. इन दिनों तो ‘छावा’ की धूम मची हुई है.’ प्रधानमंत्री के फिल्म का जिक्र करते ही सभा में बैठे लोग छत्रपति संभाजी महाराज की जय जयकार करने लगे.

प्रधानमंत्री ने देश की विरासत का किया जिक्र
प्रधानमंत्री ने आगे कहा, ‘संभाजी महाराज के शौर्य से इस रूप में परिचय शिवाजी सावंत के मराठी उपन्यास ने कराया है. आज भारत दुनिया की सबसे प्राचीन और जीवंत सभ्यताओं में से एक है. हम लगातार विकसित हुए हैं. हमने लगातार नए विचारों को जोड़ा है. भारत में दुनिया की सबसे बड़ी भाषाई विविधता ही एकता की पहचान है.’ फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.

homeentertainment

200 करोड़ी बनी ‘छावा’, तो छत्रपति पर पीएम नरेंद्र मोदी का आया बड़ा बयान

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन