2 साइक्लोन का मंडराया खतरा, 18 राज्यों में 15 दिन जमकर बारिश, IMD की चेतावनी

Last Updated:
IMD Cyclone Alert: मौसम विभाग ने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का अलर्ट जारी किया है. एक तो इराक में उपजा है, जो अगले 24 घंटों में जम्मू-कश्मीर सीमा तक पहुंच सकता है, जिसकी वजह से जम्मू से उत्तराखंड और पंजाब से यूपी तक …और पढ़ें

आज देश के कई राज्यों में होगी बारिश.
हाइलाइट्स
- दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है.
- इसकी वजह से देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है.
- आने वाले 5 दिनों तक पहाड़ों पर बर्फबारी की संभावना है.
IMD Cyclone Alert: दिल्ली-एनसीआर से लेकर पूरे उत्तर भारत में बढ़ रहे पारा के दर में कमी आएगी. आज से 15 मार्च तक जम्मू-कश्मीर से लेकर बिहार तक, पश्चिम बंगाल से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक और केरल से लेकर तामिलनाडु तक बारिश का अलर्ट है. मौसम विभाग ने दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के ताजा अपडेट को माने तो पहला साइक्लोनिक सरकु्लेशन जो इराक में उपजा था, धीरे-धीरे भारत के उत्तरी पहाड़ी राज्यों तक पहुंच रहा है, जो उत्तर भारत में बारिश कराएगा. वहीं, दूसरा बांग्लादेश में बन रहा है, जिससे पूर्वी और उत्तर पूर्वी राज्यों में आने वाले 5 दिनों तक बारिश की संभवाना है.
मौसम विभाग ने गुजरात में हिटवेव का अलर्ट जारी किया है. विभाग की ओर से जारी किए गए मौसम पूर्वानुमान में कहा गया है कि गुजरात आज भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है. यहां के कई इलाकों में तापमान 37 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है. आईएमडी के अनुसार, तीन दिनों तक यानी कि 11, 12 और 13 मार्च को राज्य के कई हिस्सों में हिटवेव की संभावना है. वहीं, 5 दिनों 10 से 14 मार्च तक भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है.
15 मार्च तक बारिश की संभावना
मौसम विभाग ने बताया कि दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 15 मार्च तक देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश की संभावना है. पूर्वानुमान के अनुसार, 10 से 15 मार्च तक जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में मौसम बिगड़ सकता है. यहां 15 मार्च तक गरज तड़प के साथ बारिश और भारी बर्फबारी देखने को मिल सकती है. वहीं, मौसम विभाग ने बताया कि आंधी तूफान और बिजली की गर्जन के साथ पंजाब और हरियाणा के आसपास के क्षेत्रों में बारिश देखने को मिल सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि 12 और 13 मार्च को पंजाब और हरियाणा, 13 से 15 मार्च तक राजस्थान में बारिश की संभावना है.
बांग्लादेश में साइक्लोनिक सर्कुलेशन
मौसम विभाग ने बताया कि बांग्लादेश में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है. इसके प्रभाव से बिहार, पश्चिम बंगाल और नॉर्थ ईस्ट के राज्यों में भारी बारिश देखी जा सकती है. मौसम विभाग ने बताया कि अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, मेघालय और त्रिपुरा में 11 से 15 मार्च तक भारी बारिश होने की संभावना है. साथ ही 11 से 13 मार्च तक अरुणाचल प्रदेश में भारी बर्फबारी की संभावना है.
तामिलनाडु में बारिश
मौसम विभाग ने दक्षिण भारतीय राज्यों में बारिश की संभावना जताई है. विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, आज तामिलनाडु के 4 दक्षिणी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. रिजनल मौसम केंद्र ने इसके लिए अलर्ट जारी किया है. साथ ही राज्य सरकार ने एक दिन पहले कहा था कि अगर बारिश से स्थिति खराब हुई तो राज्य के स्कूल-कॉलेजों को भी बंद किया जा सकता है. वहीं, केरल और माहे में 11 से 13 मार्च तक भारी की संभावना है.
New Delhi,Delhi
March 10, 2025, 06:04 IST
