Trending

14000 करोड़ का घोटाला, 7000 बसों की कमी, CM रेखा गुप्ता ने AAP पर साधा निशाना

Last Updated:

Rekha Gupta News: मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर डीटीसी घोटाले का आरोप लगाते हुए कैग रिपोर्ट को पीएसी में भेजने की मांग की. उन्होंने डीटीसी की स्थिति सुधारने और महिलाओं के लिए कार्ड सुविधा की घोषणा …और पढ़ें

14000 करोड़ का घोटाला, 7000 बसों की कमी, CM रेखा गुप्ता ने AAP पर साधा निशाना

सीएम रेखा गुप्ता ने डीटीसी को लेकर पिछली ‘आप’ सरकार पर निशाना साधा. (फाइल फोटो)

हाइलाइट्स

  • रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर डीटीसी घोटाले का आरोप लगाया.
  • डीटीसी की स्थिति सुधारने और महिलाओं के लिए कार्ड सुविधा की घोषणा की.
  • 2007 में 11,000 बसें अनिवार्य, 2023 में केवल 3,937 बसें.

नई दिल्ली.दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान शुक्रवार को मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने दिल्ली सरकार पर डीटीसी (दिल्ली परिवहन निगम) घोटाले को लेकर कड़ा हमला बोला. मुख्यमंत्री गुप्ता ने कहा कि आम आदमी पार्टी की सरकार ने दिल्ली में डीटीसी घोटाला किया है. इसलिए, विधानसभा स्पीकर से आग्रह है कि कैग रिपोर्ट को पीएसी में भेजें ताकि इन आरोपों पर कानूनी कार्रवाई की जा सके.

उन्होंने कहा कि सरकार डीटीसी की स्थिति को बेहतर करने का काम करेगी. घाटे में चल रही डीटीसी सरकार के राजस्व में योगदान देगी, जिससे दिल्ली के लोगों को अच्छी सुविधा मिल सकेगी. ‘फ्री’ बस यात्रा के नाम पर जो अब तक पूर्व की सरकार भ्रष्टाचार करती थी, अब हम महिलाओं को बस में सफर करने के लिए कार्ड मुहैया कराएंगे. इस कार्ड के माध्यम से वे किसी भी बस में आरामदायक सफर का आनंद उठा सकेंगी. बस बदलने के दौरान उन्हें हर बार पिंक टिकट लेने की जरूरत नहीं होगी. इससे जवाबदेही तय होगी. आज दिल्ली की जनता यह नहीं जानती है कि कितनी संख्या में महिलाएं ‘फ्री’ बस सेवा का लाभ ले रही हैं.

रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली की पूर्व सरकार के घोटालों की वजह से 2015 में बसों की संख्या 4,344 थी, जो 2023 में घटकर सिर्फ 3,937 रह गई. अब इसमें और भी गिरावट आई है. अब क्या स्थिति है. हर चीज में घाटा है. ब्याज और दूसरे खर्चों की वजह से 60 करोड़ रुपये का घाटा अब बढ़कर 80 करोड़ रुपये हो गया है. ऑपरेशनल घाटा 14,000 करोड़ रुपये है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2007 में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली के लिए 11,000 बसें अनिवार्य की थीं, लेकिन 2023 तक यह संख्या सिर्फ 3,937 रह गई. दिल्ली की पूर्व सरकार द्वारा यह प्रयास नहीं किया गया कि लोगों की सहूलियत को देखते हुए नई बसों की खरीद की जाए. लेकिन, यह भाजपा की सरकार है, हमें डीटीसी को दोबारा पटरी पर लाना होगा और हम यह सुनिश्चित करेंगे.

homedelhi-ncr

14000 करोड़ का घोटाला, 7000 बसों की कमी, CM रेखा गुप्ता ने AAP पर साधा निशाना

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन