13 भारतीय भाषाओं में होगी एमबीबीएस की पढ़ाई, गृहमंत्री शाह का बड़ा ऐलान

Last Updated:
Rising Bharat Summit 2025 : राइजिंग भारत समिट 2025 में अमित शाह ने मेडिकल की पढ़ाई क्षेत्रीय भाषाओं में शुरू करने का ऐलान किया है. उन्होंने समिट में कहा कि अगले साल तक मेडिकल की पढ़ाई 13 भाषाओं में शुरू हो जाएगी….और पढ़ें

MBBS: हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य था.
हाइलाइट्स
- 2026 तक 13 भारतीय भाषाओं में होगी मेडिकल की पढ़ाई.
- अमित शाह ने राइजिंग भारत समिट 2025 में की घोषणा.
- हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला पहला राज्य मध्य प्रदेश था.
Rising Bharat Summit 2025 : राइजिंग भारत 2025 में बुधवार को गृह मंत्री अमित शाह ने मेडिकल स्टूडेंट्स के लिए बड़ी घोषणा की. शाह ने कहा कि साल 2026 तक मेडिकल की पढ़ाई 13 भाषाओं में शुरू हो जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने देश के बच्चों पर दो भाषा हिंदी और अंग्रेजी थोपी थी. साल 2015 में मोदी सरकार ने दूसरी भाषाओं को जगह दी. उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग और मेडिकल की पढ़ाई सिर्फ अंग्रेजी में होती थी. हमारी सरकार ने मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में शुरू की. कई राज्य मेडिकल की पढ़ाई अंग्रेजी भाषा में करा रहे हैं. साल 2026 के पहले मेडिकल की पढ़ाई 13 भाषाओं में शुरू हो जाएगी.
बता दें कि मेडिकल की पढ़ाई हिंदी में कराने का ऐलान गृह मंत्री अमित शाह ने साल 2022 में की थी. उन्होंने मध्य प्रदेश की राजधानी पाल में हिंदी में मेडिकल के सिलेबस का विमोचन किया था. हिंदी में मेडिकल की पढ़ाई शुरू करने वाला मध्य प्रदेश पहला राज्य था. इसके बाद कई राज्यों ने इस दिशा में कदम उठाया.
