119 अवैध प्रवासियों के साथ US प्लेन अमृतसर में लैंड, अब तक 223 भारतीय डिपोर्ट

Last Updated:
Indian migrants in US: प्यू रिसर्च सेंटर के आंकड़ों के अनुसार, भारत से लगभग 7,25,000 अवैध अप्रवासी अमेरिका में रहते हैं. मेक्सिको और अल साल्वाडोर के बाद अनधिकृत अप्रवासियों की तीसरी सबसे बड़ी आबादी भारतीय लोगों…और पढ़ें

अमेरिका ने 119 अवैध प्रवासियों को भारत भेजा है. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- अमृतसर में 119 अवैध प्रवासियों के साथ अमेरिकी प्लेन लैंड हुआ.
- अब तक 223 भारतीयों को अमेरिका ने डिपोर्ट किया.
- पंजाब के मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर भेदभाव का आरोप लगाया.
चंडीगढ़. अमेरिका से 119 अवैध प्रवासियों को लेकर एक विमान शनिवार रात अमृतसर एयरपोर्ट पर उतरा. यह दूसरी बार है, जब डोनाल्ड ट्रंप के पिछले महीने अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद भारतीयों को निर्वासित किया गया है. विमान ने शनिवार रात करीब 11:55 बजे हवाई अड्डे पर लैंड किया. निर्वासित किए गए लोगों में पंजाब के 67, हरियाणा के 33 , गुजरात के आठ, उत्तर प्रदेश के तीन, गोवा, महाराष्ट्र और राजस्थान के दो-दो तथा हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर के एक-एक नागरिक हैं.
निर्वासित लोगों को लाने वाले तीसरे विमान के 16 फरवरी को पहुंचने की उम्मीद है. इससे पहले पांच फरवरी को अमेरिका का एक सैन्य विमान भारत के विभिन्न राज्यों के 104 “अवैध प्रवासियों” को लेकर अमृतसर पहुंचा था. ट्रंप प्रशासन ने अवैध प्रवासियों के खिलाफ कार्रवाई के तहत इन लोगों को भारत निर्वासित किया था.
#WATCH | Punjab: The aircraft carrying the second batch of illegal Indian immigrants from the US, lands at the Amritsar airport. pic.twitter.com/5SNlv6YAqk
— ANI (@ANI) February 15, 2025
