100 जन्मों के बाद भी स्वर्ग नहीं जा पाएंगे… महाकुंभ पर बयान देकर घिरे खरगे

Last Updated:
Mallikarjun Kharge News: मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ में स्नान को लेकर केंद्रीय मंत्री अमित शाह के खिलाफ विवादित बयान दिया, जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उसे हिंदू विरोधी बताया.

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे विवादों में फंस गए हैं. (फाइल फोटो)
हाइलाइट्स
- मल्लिकार्जुन खरगे ने अमित शाह पर विवादित बयान दिया.
- भाजपा ने कांग्रेस को हिंदू विरोधी बताया.
- खरगे के बयान पर सियासी हंगामा मच गया.
नई दिल्ली. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने महाकुंभ को लेकर ऐसा बयान दे दिया कि जिसपर सियासी हंगामा मच गया है. उनके निशाने पर केंद्रीय मंत्री अमित शाह थे, लेकिन भाजपा ने इसे आस्था पर हमला करार देते हुए कांग्रेस को सनातन विरोधी बता दिया.
मल्लिकार्जुन खरगे ने सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए विवाद खड़ा कर दिया. उन्होंने कहा कि प्रयागराज के संगम में पवित्र स्नान करने के बाद भी अमित शाह 100 जन्मों के बाद भी स्वर्ग नहीं जा पाएंगे. इस टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी ने कांग्रेस को “हिंदू विरोधी” करार दिया और पूछा कि क्या कांग्रेस अन्य धार्मिक भावनाओं का भी उसी तरह अपमान कर सकती है जैसे वह वर्षों से सनातन धर्म का अपमान करती आ रही है.
अमित शाह सोमवार को चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंचे. कई हिंदू संतों और साधुओं के साथ उन्होंने इस अवसर पर भगवान की पूजा-अर्चना की. मध्य प्रदेश के महू में एक जनसभा को संबोधित करते हुए खरगे ने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने मिलकर इतने पाप किए हैं कि वे 100 जन्मों में भी स्वर्ग नहीं जा पाएंगे.”
खड़गे ने संगम में पवित्र स्नान करने वाले बीजेपी नेताओं की आलोचना को और तेज करते हुए कहा, “बीजेपी नेता एक दौड़ में हैं, पवित्र स्नान को एक प्रतिस्पर्धा के रूप में ले रहे हैं.” सोशल मीडिया पर खरगे का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह कह रहे हैं, “अरे भई गंगा में डुबकी लेने से गरीबी दूर होती क्या?’ इतने क्यों इरिटेट हो रहे हैं खड़गे जी? कुछ भी बेसिर पैर की बात कर रहे?”
Allahabad,Uttar Pradesh
January 27, 2025, 16:59 IST
