Trending

₹10000 की SIP से मिले ₹2.65 करोड़, इस MF स्कीम ने 25 साल में किया कमाल

Agency:moneycontrol

Last Updated:

Crorepati Mutual Fund: कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड ने पिछले 25 साल में अपने निवेशकों को ताबड़तोड़ रिटर्न दिए हैं. 25 साल पहले इस प्लान में 10 हजार रुपये की मंथली SIP करने वालों की मौजूदा फंड वैल्यू 2.65 करोड़ रुप…और पढ़ें

₹10000 की SIP से मिले ₹2.65 करोड़, इस MF स्कीम ने 25 साल में किया कमाल

सिर्फ ₹10000 के SIP से करोड़पति बनाने वाली स्‍कीम

हाइलाइट्स

  • कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड ने 25 साल में बंपर रिटर्न दिया है.
  • कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड का CAGR 14.7 फीसदी रहा.
  • फंड ने 75% निवेश इक्विटी में और 20.94% डेट में किया.

Crorepati Mutual Fund: म्यूचुअल फंड में सही रणनीति और धैर्य के साथ निवेश करने से करोड़पति बना जा सकता है. इसके लिए आपको लॉन्ग टर्म निवेश, सही फंड का चुनाव और मार्केट की समझ होनी जरूरी है. इसी कड़ी में कोटक इक्विटी हाइब्रिड फंड (Kotak Equity Hybrid Fund) ने एसआईपी निवेशकों को मालामाल बना दिया है. फंड के लॉन्चिंग के समय से किसी निवेशक ने इस फंड में 10,000 रुपये का मंथली एसआईपी किया होता तो उसका निवेश 2.65 लाख करोड़ रुपये हो चुका होता.

इस स्कीम के फंड मैनेजर अतुल भोले हैं. शुरुआत से लेकर अब तक इस फंड का CAGR 14.7 फीसदी रहा है. इस फंड ने करीब हर टाइम-फ्रेम में अपने बेंचमार्क से ज्यादा रिटर्न दिया है. इनमें 3 साल, 5 साल, 10 साल, 15 साल और 25 साल शामिल हैं.

इक्विटी में 75 फीसदी निवेश 
इस स्कीम के रेगुलेर प्लान का एनएवी 4 फरवरी, 2025 को 33.89 रुपये थी. इस फंड ने अलग-अलग मार्केट कैप वाली कंपनियों के शेयर में निवेश किया है. 31 दिसंबर, 2024 को इस फंड ने अपना 75.07 फीसदी निवेश इक्विटी में किया था. 20.94 फीसदी निवेश डेट में किया था. 3.6 फीसदी कैश इक्विलेंट था. 0.4 फीसदी निवेश रियल एस्टेट में किया था.

फंड का गवर्नमेंट सिक्योरिटीज में भी निवेश
इस फंड के डेट पोर्टफोलियो में भारत सरकार की सिक्योरिटीज हैं. इनकी मैच्योरिटी साल 2037, साल 2053, साल 2064, साल 2030 और साल 2063 में है. इनमें फंड का कुल निवेश 4.31 से 1.75 फीसदी के बीच है.

(Disclaimer: म्यूचुअल फंड निवेश बाजार जोखिम के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

₹10000 की SIP से मिले ₹2.65 करोड़, इस MF स्कीम ने 25 साल में किया कमाल

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन