होली से पहले हुंडई का बड़ा धमाका, मार्च में सस्ती मिलेंगी कंपनी की कारें

Last Updated:
हुंडई मोटर इंडिया ने ‘सुपर डिलाइट मार्च’ कैंपेन शुरू किया है, जिसमें वेन्यू, एक्सटर, i20 और ग्रैंड i10 निओस पर छूट दी जा रही है. होली से पहले डिस्काउंट के साथ कार खरीदने का ये शानदार मौका है.

हुंडई ने होल से पहले मार्च डिलािट कैंपेन लॉन्च किया है.
हाइलाइट्स
- हुंडई ने ‘सुपर डिलाइट मार्च’ कैंपेन शुरू किया.
- वेन्यू पर 55,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
- i20 पर 50,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है.
नई दिल्ली. हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने ‘सुपर डिलाइट मार्च’ कैंपेन शुरू किया है, जिसमें वेन्यू, एक्सटर, i20 और ग्रैंड i10 निओस पर कई डील्स की पेशकश की जा रही है. फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (FADA) के अनुसार, हुंडई को मंथली रिटेल नंबरों में महिंद्रा और टाटा मोटर्स ने पीछे छोड़ दिया है. कंपनी अपनी सेल को बूस्ट करने के लिए नए डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है.
हुंडई अपने पोर्टफोलियो पर कई बेनेफिट्स ऑफर कर रही है. पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी, वेन्यू, अब 55,000 रुपये तक की छूट के साथ उपलब्ध है, जबकि सब-कॉम्पैक्ट एसयूवी, एक्सटर, 35,000 रुपये तक की छूट दे रही है. ऑटोमोबाइल निर्माता अपनी हैचबैक रेंज में भी डील्स कर रहा है, जैसे कि i20 पर 50,000 रुपये तक और ग्रैंड i10 निओस पर 53,000 रुपये तक की छूट मिल रही है.
ऑफर्स पर बात करते हुए, तरुण गर्ग, वर्किंग डायरेक्टर और चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने कहा, “इस मार्च, हम अपने मूल्यवान ग्राहकों के लिए रोमांचक ऑफर्स और रिवॉर्ड्स पेश करने के लिए उत्साहित हैं, हुंडई वाहन का स्वामित्व का आनंद मनाने के लिए. हम उत्कृष्ट उत्पादों के साथ बेजोड़ मूल्य प्रदान करके ग्राहक की अपेक्षाओं को पार करने में विश्वास करते हैं. इन विशेष छूटों और विशेष रिवॉर्ड्स के माध्यम से, हम हर किसी को हुंडई का मालिक बनने के लिए सशक्त बनाना चाहते हैं. हम ग्राहकों को अपने पसंदीदा हुंडई कार को घर ले जाने और इन रोमांचक ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आमंत्रित करते हैं.”
पिछले महीने हुंडई को एक महत्वपूर्ण झटका लगा, जब उसने 38,156 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की और 12.58% बाजार हिस्सेदारी हासिल की. यह जनवरी के 59,858 यूनिट्स से एक तेज गिरावट थी, जो मांग में महत्वपूर्ण गिरावट को दर्शाता है. दक्षिण कोरियाई ऑटोमेकर डोमेस्टिक ब्रांड्स जैसे महिंद्रा और टाटा मोटर्स से बढ़ते कॉम्पटिशन के बीच अपनी स्थिति बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रहा था.
New Delhi,Delhi
March 09, 2025, 14:48 IST
