होली पर बारिश….दिल्ली-NCR का मौसम होगा सुहावना, इस दिन तक बरसेंगे बादल

Last Updated:
Delhi Ncr Weather todayदिल्ली-एनसीआर में आज होली के दिन भी बारिश होगी, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज होगी. मौसम सुहावना होगा. बारिश का यह सिलसिला 16 मार्च तक रहेगा. जिससे गर्मी में थोड़ा राहत मिलेगी.

आज होगी बारिश
हाइलाइट्स
- होली पर दिल्ली-NCR में हल्की बारिश की संभावना.
- 16 मार्च तक मौसम सुहावना रहेगा, तापमान में गिरावट होगी.
- बारिश से गर्मी में राहत, तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा.
दिल्ली/अंजलि सिंह राजपूत : दिल्ली एनसीआर के लोगों के लिए एक खुशखबरी है. बीती रात 13 मार्च को दिल्ली एनसीआर में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से हुई बारिश का सिलसिला अब 16 मार्च तक जारी रहेगा. आज होली के दिन तो मौसम सुहावना रहेगा ही हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है, इसी के साथ 15 मार्च को भी हल्की बारिश नोएडा, गाजियाबाद, गुड़गांव और दिल्ली में होने का पूर्वानुमान जारी किया गया है, लेकिन अब 16 मार्च तक भी बादल रुक-रुक कर बरसेंगे. मौसम सुहावना रहेगा. तापमान में गिरावट होगी और पूरा वीकेंड दिल्ली एनसीआर के लोग सुहावने मौसम का मजा ले सकते हैं. गर्मी का आलम फिलहाल 16 मार्च तक नहीं रहेगा. पिछले दिनों तक जो अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. चिलचिलाती धूप लोगों को परेशान कर रही थी. अब वही तापमान लुढ़ककर 31 डिग्री सेल्सियस पर आ जाएगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग के वरिष्ठ मौसम विज्ञान डॉक्टर आरके जेनामणि ने बताया कि फिलहाल 13 मार्च को दिल्ली एनसीआर के कई हिस्सों में हल्की बारिश रिकार्ड की गई है. इसी के साथ ही धूल भरी हमारे 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली थी.
आज और 16 तक ऐसा रहेगा मौसम
उन्होंने बताया कि इन हवाओं का सिलसिला अभी जारी रहेगा और इसी के साथ ही मौसम आज 14 मार्च को सुहावना रहेगा. कई हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है. कल 15 मार्च को भी पूरे दिल्ली एनसीआर में हल्की बारिश होने की संभावना है, जबकि 16 मार्च को भी पूरे दिल्ली एनसीआर में बारिश हो सकती है. बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. हालांकि बारिश हल्की होगी. यानी पूरा वीकेंड मौसम सुहावना रहेगा. लोग होली के साथ ही होली की छुट्टियों को भी खुशनुमा मौसम में मना सकते हैं. हालांकि 18 मार्च से मौसम साफ हो जाएगा. धूप रहेगी और 19 मार्च को भी तेज धूप रहने की संभावना है. इसी के साथ तापमान भी बढ़ेगा. आज दिल्ली का अधिकतम तापमान 33 नोएडा, गुड़गांव का 32 और गाजियाबाद का लगभग 32 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.
आज का तापमान
शहर | तापमान अधिकतम/न्यूनतम | AQI |
दिल्ली | 34/20 | 149 |
नोएडा | 33/18 | 145 |
गाजियाबाद | 32/18 | 164 |
गुरुग्राम | 32/19 | 162 |
Delhi,Delhi,Delhi
March 14, 2025, 06:45 IST
