होलिका दहन में जमकर नाचे सरपंच बाबू, धम्म से गिर गए नीचे, गांव में मना मातम!

Last Updated:
राजसमंद के एक गांव में होलिका दहन की खुशियां मातम में बदल गई. गांव के सरपंच की अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है कि नाचने के क्रम में उन्हें हार्टअटैक आ गया था.

नाचते हुए अचानक नीचे गिरे सरपंच (इमेज- फाइल फोटो)
बीते साल से साइलेंट हार्ट अटैक के मामलों में जबरदस्त उछाल देखने को मिला है. वर्कआउट करते हुए, डांस करते हुए या फिर बैठ-बैठे भी लोगों को हार्ट अटैक आ रहा है. ज्यादातर युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं. एक समय में माना जाता था कि उम्र के साथ इंसान का दिल कमजोर हो जाता है. इस कारण जब कोई ऐसी खबर मिलती थी, जिससे धक्का लगता था, तब हार्ट अटैक आता था.
लेकिन अब समय बदलता नजर आ रहा है. बुजुर्ग तो दूर की बात युवाओं के साथ ही साथ बच्चों में भी अब हार्ट अटैक देखने को मिल रहा है. कई बच्चे स्कूल में खेलते-खेलते काल के गाल में समा जा रहे हैं. राजसमंद के चारभुजा क्षेत्र के सेवंत्री गांव के मुखिया होलिका दहन की खुशियां मना रहे थे. लेकिन उन्हें नहीं पता था कि ये उनका आखिरी डांस होगा.
मातम में बदली खुशियां
सेवंत्री गांव में 13 मार्च की रात ग्रामीणों ने धूमधाम से होलिका जलाई. इसके बाद सभी होलिका के आसपास नाचने लगे. इसी दौरान गांव के सरपंच विकास दवे भी डांस कर रहे थे. तभी अचानक सरपंच नीचे गिर गए. आसपास के लोगों ने उन्हें उठाया लेकिन उनकी सांसें थम चुकी थी. होली के एक दिन पहले ही गांव में मातम छा गया. सरपंच की इस तरह अचानक मौत से सभी सदमे में हैं.
वायरल हुआ वीडियो
सरपंच की मौत का एक वीडियो भी समाने आया है. होलिका के बाद ग्रामीण गेर डांस कर रहे थे. इसके दो राउंड हो चुके थे. तीसरे में अचानक सरपंच नीचे गिर गए. उन्हें चारभुजा अस्पताल ले जाया गया लेकिन उन्हें मृत घोषित कर बढ़िया गया. ग्रामीणों के मुताबिक, सरपंच दवे एक लोकप्रिय नेता थे. उनके निधन से लोगों को बड़ी क्षति हुई है.
March 14, 2025, 14:26 IST
