Trending

हैंडमेड आइटम के हैं शौकीन तो पहुंच जाएं यहां, हर रेंज में है उपलब्ध

Last Updated:

Jaipur National Art and Craft Fair: जयपुर के जवाहर कला केन्द्र में नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर चल रहा है. इसमें लोग जमकर खरीदारी कर रहें हैं, फेयर में 100 से भी अधिक सामानों की अलग-अलग स्टॉल है, जहां भारत के अल…और पढ़ें

X

जयपुर

जयपुर के जवाहर कला कला केंद्र में लगी नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर की स्टॉल्स. 

हाइलाइट्स

  • जयपुर में नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर चल रहा है.
  • फेयर में 100 से अधिक स्टॉल और हैंडमेड प्रोडक्ट्स हैं.
  • फेयर 23 मार्च तक चलेगा, एंट्री फ्री है.

जयपुर. होली से पहले जयपुर में अलग-अलग जगहों पर फेयर चल रहें हैं, जहां खरीदारी के लिए लोगों की जमकर भीड़ उमड़ रही हैं. ऐसे ही होली स्पेशल शॉपिंग के लिए जयपुर के जवाहर कला केंद्र में चल रहे नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर में लोग जमकर खरीदारी कर रहें हैं. आपको बता दें कि इस फेयर में 100 से भी अधिक प्रोडक्ट का अलग-अलग स्टॉल है, जहां भारत के अलग-अलग राज्यों से हस्तकला और हैडमेंड प्रोडक्ट्स को लेकर व्यापारी आएं हैं.

क्राफ्ट मेला में खासतौर पर घरेलू उपयोग और सजावटी सामानों की सबसे ज्यादा दुकानें हैं, जहां एक ही जगह पर हर प्रकार का सामान खरीद सकते हैं. अब तक यहां लोगों ने लाखों रूपए का सामान खरीदा है. फेयर में जयपुर वासियों के लिए बेहतरीन फर्नीचर, कालीन, बर्तन, किताबे, सजावटी सामान, खाने पीने के आइटम मौजूद है.

महिलाओं के लिए सबसे खास हैं यह फेयर

आपको बता दें कि नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर एंड सिल्क में वैसे तो सभी प्रकार के सामान उपलब्ध हैं, लेकिन विशेष रूप से यहां महिलाओं के श्रृंगार और कपड़ों की दुकानें सबसे ज्यादा है. जिसमें भारत के हर राज्य के बेहतरीन कपड़े, गहने, हैंडमेड प्रोडक्ट्स शामिल है. साथ ही फेयर में महिलाओं के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक तैयार होने वाली कीमती साड़ियों के अलावा सूट शामिल है. जिनकी जयपुर में हमेशा खूब डिमांड भी रहती हैं. इस मेले में तमिलनाडु के मदुरई से सिल्क की साड़ियां, पंजाबी सूट, बैंगलोर का फेमस सिल्क, बनारसी साड़ी, कोसा गडवाल की साड़ियां, गुजराती बन्धनी, कांजीवरम, कलमकारी, पाटन पटोला, लचनयी चिकन वर्क सूट व पंजाब फुलकारी वर्क सूट, कोलकाता बुटीक, भागलपुर की साड़ियां  ड्रेसेस जैसे सभी प्रकार के कपड़े यहां मौजूद है.

फेयर में हैंडमेड प्रोडक्ट की है भरमार

फेयर में महिलाओं और घरेलू उपयोग के अलावा बेहतरीन खाने पीने के आइटम भी है, जहां लोगों ने सबसे ज्यादा खरीदारी की है. फेयर में 1 हजार प्रकार की बेहतरीन नमकीन, अचार, पापड़ कश्मीर के फेमस ड्राइफ्रूट हैं, जो जयपुर में हर जगह नहीं मिलती. आपको बता दें कि होली फेस्टिवल के चलते फेयर में लोगों को विशेष डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. फेयर में अलग-अलग स्टॉल पर विशेष हाथों से तैयार हैडमेंड प्रोडक्ट्स है, जिनकी जयपुर में खूब डिमांड रहती है. फेयर में लकड़ी, चमड़ा, जैसे अलग-अलग सामानों से तैयार आइटम हैं, जिन्हें लोग घरों की सजावट के रूप में उपयोग करते हैं.

23 मार्च तक चलेगा फेयर

आपको बता दें कि जयपुर के जवाहर कला केंद्र में नेशनल आर्ट एंड क्राफ्ट फेयर 23 मार्च तक चलेगा, जिसका समय सुबह 10 बजे से रात 9 बजे तक रहता है. फेयर में शॉपिंग के लिए लोगों की एंट्री बिल्कुल फ्री है. साथ ही फेयर में लोगों के लिए वाहन पार्किंग से लेकर सुरक्षा और अन्य सभी सुविधाएं मौजूद है. आपको बता दें कि बाजारों में सभी प्रकार के सामान हर समय उपलब्ध रहते हैं, लेकिन भारत के अलग-अलग राज्यों की बेहतरीन चीजें हर जगह उपलब्ध नहीं रहती है, इसलिए जयपुर में हर महीने और त्यौहार स्पेशल सीजन फेयरों का आयोजन किया जाता है, ताकि लोग बेहतरीन क्वालिटी का सामान अपने बजट में खरीद सके.

homerajasthan

हैंडमेड आइटम के हैं शौकीन तो पहुंच जाएं यहां, हर रेंज में है उपलब्ध

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन