Trending

हेलमेट पहनने की डाल लें आदत, वरना AI से कट जाएगा चालान

Agency:News18 Bihar

Last Updated:

AI Challan System: पटना के लोगों के अंदर डबल हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट पहनना आदत बन गई है. यह आदत अब पूरे बिहार को अपनानी होगी. दरसअल, एआई वाला चालान सिस्टम पूरे बिहार में लागू करने की तैयारी है. पटना की तर्ज पर …और पढ़ें

X

ऑनलाइन

ऑनलाइन चालान वाला सिस्टम अब पूरे बिहार में 

हाइलाइट्स

  • पटना की तर्ज पर 26 जिलों में AI चालान सिस्टम लागू होगा.
  • 31 मार्च तक सभी जिलों में AI चालान प्रणाली लागू करने का लक्ष्य.
  • पहले चरण में 80 चौक-चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे.

पटना. बिहार की राजधानी पटना में लोग जब भी घर से बाहर निकलते हैं तो बिना हेलमेट के नहीं निकलते हैं. सड़कों पर कार या बाइक चलाते समय ट्रैफिक नियमों का पालन करना कभी नहीं भूलते हैं. अगर कोई भूल भी गए तो उनकी यह भूल महंगी पड़ जाती है. ऐसा इसीलिए क्योंकि, पटना में ऊपरवाला सब देख रहा होता है. ऊपरवाला यानी कैमरा, जो ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर पैनी नजर रखता है. एक गलती और तुरंत चालान मोबाइल के जरिए पहुंच जाता है.

यही कारण है कि पटना के लोगों के अंदर डबल हेलमेट लगाना, सीट बेल्ट पहनना आदत बन गई है. यह आदत अब पूरे बिहार को अपनानी होगी, क्योंकि यह AI वाला चालान सिस्टम पूरे बिहार में लागू करने की तैयारी है. पटना की तर्ज पर अब बिहार के 26 जिलों में यह व्यवस्था लागू होने वाली है.

इन जिलों में भी लागू होगी यह नियम

पटना के बाद अब मधेपुरा, सुपौल, औरंगाबाद, अरवल, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर, मधुबनी, शेखपुरा, जमुई, लखीसराय, बांका, अररिया, किशनगंज, कटिहार, बक्सर, रोहतास, कैमूर, भोजपुर, गोपालगंज, सीवान, शिवहर, सीतामढ़ी, वैशाली, खगड़िया और मोतिहारी में भी ऑनलाइन चालान काटने की व्यवस्था जल्द ही शुरू की जाएगी. इसके लिए सभी जिलों में कैमरे इंस्टॉल किए जा रहे हैं.

इस दिन से हो जायेगी लागू

परिवहन विभाग अब राजधानी पटना को मॉडल मानकर राज्य के 26 अन्य जिलों में भी ऑनलाइन चालान की प्रक्रिया शुरू करने जा रहा है. इस योजना के तहत पहले चरण में लगभग 80 चौक-चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. विभाग का लक्ष्य है कि 31 मार्च तक राज्य के सभी जिलों में यह प्रणाली पूरी तरह लागू हो जाए. पहले चरण में 80 चौक-चौराहों पर कैमरे लगाए जाएंगे, जबकि दूसरे चरण में लगभग 120 अन्य स्थानों पर भी इस व्यवस्था को लागू किया जाएगा. इन कैमरों के माध्यम से ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नजर रखी जाएगी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से चालान जनरेट किया जाएगा.

इन जिलों में लागू है व्यवस्था

बिहार के 4 स्मार्ट सिटी वाले जिलें जैसे पटना, बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर और भागलपुर में स्मार्ट सिटी योजना के तहत पहले ही कैमरे लगे हुए हैं. नौ अन्य शहरों सारण, दरभंगा, गया, मुंगेर, पूर्णिया, सहरसा, बेगूसराय, बेतिया और डेहरी आन सोन में मुख्यमंत्री सुरक्षित सुशासित शहर योजना के तहत यह सुविधा पहले से मौजूद है. एक अप्रैल से इसे पूरे बिहार में लागू करने की योजना है.

homebihar

हेलमेट पहनने की डाल लें आदत, वरना AI से कट जाएगा चालान

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन