हीरो पर भी भारी हैं ये टॉप एक्ट्रेस, वूमेन सेंट्रिक फिल्मों से बनाई पहचान

Last Updated:
Happy Birthday Kangana Ranaut: बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस हैं, जो अपने दम पर फिल्म हिट कराने की पावर रखती हैं. इन एक्ट्रेसेस ने अपने दमपर फिल्में चलाकर ये जता दिया है कि वह किसी हीरो से कम नहीं. इन्हीं में से एक…और पढ़ें

हर रोल से कर देती हैं हैरान
हाइलाइट्स
- कंगना रनौत ने वूमेन सेंट्रिक फिल्मों से पहचान बनाई.
- कंगना को बैक-टू-बैक 4 नेशनल अवॉर्ड मिल चुके हैं.
- कंगना ने बिना गॉडफादर के इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाई.
नई दिल्ली. बेहद खूबसूरत, बिंदास, चंचल, बेबाक, निडर और सबको हंसाने वाली कंगना रनौत ने इंडस्ट्री में अपनी अलग ही धाक जमा रखी है. कितने ही ऐसे लाजवाब शब्द हैं, जो बॉलीवुड की इस हसीना की तारीफ के लिए कम पड़ जाते हैं. अपने करियर में उन्होंने कई ऐसे किरदार निभाए हैं, जिन्हें लोग शायद ही कभी भुला पाए.
बॉलीवुड में एक्ट्रेस ने कई महिला प्रधान फिल्में की हैं. इन फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल भी मचाया. इन फिल्मों की फेहरिस्त में कई बेहतरीन फिल्में शामिल हैं. बॉलीवुड में आज वह बतौर एक्टर और डायरेक्टर खूब नाम कमा चुकी हैं. इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना किसी भी मुद्दे को लेकर मुखर रहती हैं. सोशल मीडिया पर गुजरे जमाने की मशहूर अदाकारा मीना कुमारी को लेकर भी उन्होंने हाल ही में बड़ा बयान दिया था.
वूमेन सेंट्रिक फिल्मों से मिली पहचान
कंगना रनौत अब ज्यादातर वूमेन सेंट्रिक फिल्मों में ही नजर आती हैं. वह महिलाओं के हक को लेकर भी अक्सर मुद्दों पर बात करती नजर आती हैं. हमेशा अपनी बातों से सुर्खियां बंटोरने वाली कंगना रनौत शुरू से ही एक उम्दा कलाकार रही हैं. उन्होंने कई वूमेन सेंट्रिक फिल्मों में अपने किरदार से लोगों का दिल जीता है. फिल्म रिवॉल्वर रानी, मणिकर्णिका, क्वीन, तनु वेड्स मनु, सिमरन और धाकड़ जैसी फिल्मों में निभाए उनके कुछ रोल तो लोग आज भी नहीं भूल पाए हैं.
बैक टू बैक जीते नेशनल अवॉर्ड
साल 2006 में कंगना को फिल्म ‘गैंगस्टर’ से बॉलीवुड में ब्रेक मिला था. इस फिल्म के लिए कंगना को बेस्ट एक्ट्रेस डेब्यू के लिए फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला. फिल्म ‘फैशन’ के लिए पहली बार नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था. इसके बाद उन्हें ‘क्वीन’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ जैसी फिल्मों के लिए भी नेशनल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. एक्टिंग के अलावा कंगना निर्देशक और निर्माता भी हैं. आज कंगना के बर्थडे पर फैंस उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत पिछली बार अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आई थीं. कंगना के लिए फिल्म इंडस्ट्री में अलग पहचान बनाना आसान नहीं रहा है. लेकिन एक्ट्रेस ने अपनी कड़ी मेहनत से बिना किसी गॉडफादर के अपनी अलग पहचान बनाई.
