हीरोइन बनने के लिए ससुराल से भागी, फिर ड्रग्स-काला जादू में उलझी मुस्कान, अब..

Last Updated:
Saurabh Murder Case Muskan Rastogi: सौरभ मर्डर केस की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी कभी हीरोइन बनने के लिए ससुराल से भागी थी, फिर अचानक ऐसा क्या हुआ कि वो ड्रग्स और बेवफाई के जंजाल में उलझ गई? सौरभ राजपूत के करीब…और पढ़ें

सौरभ मर्डर केस में आया नया मोड़.
हाइलाइट्स
- मुस्कान ने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर पति की हत्या की थी.
- मुस्कान के मम्मी-पापा ने साहिल पर तंत्र-मंत्र का आरोप लगाया.
- सौरभ मर्डर केस में काली शक्ति के संकेत मिले.
नई दिल्ली: हीरोइन बनने का खूबसूरत सपना देखने वाली मुस्कान अचानक पति सौरभ राजपूत के मर्डर केस में कैसे उलझी, इसकी बड़ी खौफनाक दास्तां हैं. मुस्कान रस्तोगी ने ब्वॉयफ्रेंड साहिल शुक्ला के साथ मिलकर पति सौरभ राजपूत को मौत के घाट उतारा, लेकिन महिला के करीबियों और पड़ोसियों ने जो बयान दिए हैं, उससे यह मर्डर मिस्ट्री दिल्ली के बुराड़ी केस की तरह उलझ गई है. बयानों से लगता है कि केस में ड्रग्स-पैसा-बेवफाई ही नहीं, एक अदृश्य काली शक्ति भी शामिल है, हालांकि पुलिस ने अभी इसकी पुष्टि नहीं की है.
‘अगर आप भगवान पर विश्वास करते हैं, तो भूत-काली शक्तियों पर भी भरोसा करना होगा’ तंत्र-मंत्र विद्याओं पर आस्था रखने वाले लोग अक्सर ऐसी बात करते हैं, मुस्कान जैसी महिलाओं/मर्दों को अपनी बातों से बर्गलाकर जुर्म की राह पर ढकेल देते हैं. मुस्कान के मम्मी-पापा के बयान से लगता है कि साहिल शुक्ला ने तंत्र-मंत्र से मुस्कान को अपने चंगुल में कर लिया था. प्रभातखबर की रिपोर्ट के अनुसार, सौरभ की मां ने दावा किया कि साहिल और मुस्कान ने तंत्र-मंत्र से उनके बेटे को मारा है दोनों तांत्रिक क्रियाएं करते थे, इसी वजह से मुस्कान अपनी बेटी पीहू को खुद से दूर करने लगी थी.
बुराड़ी केस की दिलाई याद
सौरभ राजपूत की मां का दावा गुनहगार साहिल शुक्ला के पड़ोसियों के बयान से मेल खा रही है, जिन्होंने बताया कि वह किसी तांत्रिक की तरह पीले या काले रंग के कुर्ते पहनता था और अपने शरीर को रहस्यमयी टैटुओं से गुदवाया हुआ था. कमरा अजीब तस्वीरों से भरा हुआ था, जिसमें ड्रेगन जैसे डरावने चित्र बने हुए थे. कमरे में हमेशा अंधेरा रहता है. एक पड़ोसी ने बताया कि वह सिर्फ बिल्ली को खाना खिलाने बाहर निकलता था. सौरभ मर्डर केस, बुराड़ी केस की याद दिला रहा है, जिसमें काली शक्ति के शामिल होने के संकेत मिले थे.
हीरोइन बनने की चाहत या बेवफाई…
सौरभ राजपूत के भाई बबलू ने दावा किया कि मुस्कान हीरोइन बनने का सपना देखती थी, जिसके चलते उसने ससुराल से भागने की कोशिश की थी. तब मामला तलाक तक पहुंच गया था, लेकिन अंजाम तक नहीं पहुंच पाया था. आजतक की रिपोर्ट के अनुसार, मृतक के भाई ने कहा कि मर्डर में मुस्कान के मम्मी-पापा भी शामिल है. उन्होंने कहा कि सौरभ लाखों पाउंड इंग्लैंड से लेकर आए थे. वे अपने पासपोर्ट रिनुअल के लिए भारत आए थे. वे मुस्कान के परिजनों के अकाउंट में पैसे डालते थे, जिसकी बदौलत वे मकान खरीद पाए. दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं.
