हिमाचल विधानसभा का घेराव करेगी BJP, भारी पुलिस तैनात, नहीं आंएंगी कंगना

Live now
Last Updated:
Shimla BJP Protest LIVE News: हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भाजपा शिमला के चौड़ा मैदान में बड़ा प्रदर्शन करेगी. कंगना रनौत भी शामिल होंगी. पुलिस बल तैनात है. भाजपा सुक्खू सरकार के खिलाफ मुद्दे उठाएगी.

शिमला में भाजपा का बड़ा प्रदर्शन.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में विधानसभा के बजट सत्र के दौरान भारतीय जनता पार्टी गुरुवार को शिमला के चौड़ा मैदान में बड़ा प्रदर्शन करने का जा रही है. यहां पर बीती रात से भाजपा समर्थकों और वर्करों ने कुर्सियां और झंडे लगाए. अब गुरुवार सुबह पार्टी के वर्कर और बड़े नेताओं का आना शुरू हो गया है. अहम बात है कि इस धरना प्रदर्शन में कंगना रनौत भी शामिल होने के लिए आ रही हैं. चुनाव जीतने के बाद वह पहली बार हिमाचल में वह भाजपा के किसी बड़े आयोजन में शामिल होंगी.
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी सुक्खू सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में हुए मामलों को लेकर सरकार को घेरेगी. इस दौरान कानून व्यवस्था, आर्थिक सकंट, चिट्टा माफिया और ड्रग ओवरडोज जैसे मुद्दे धरना प्रदर्शन के दौरान उठाए जाएंगे. अहम बात है कि चौड़ा मैदान के पास भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है.
भाजपा के वर्करों ने पहुंचने का आह्ववान किया
बजट सत्र के दौरान बुधवा को नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि कि सरकार की नाकामियों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी कल हल्ला बोलेगी. सरकार की अराजकता, बढ़ रहे माफिया राज, भ्रष्टाचार, मित्रों के ऊपर सरकारी संपदा लुटाने और प्रदेश के लोगों के हितों को नजरअंदाज करने, देश के किसानों, युवाओं महिलाओं के साथ धोखा देने के खिलाफ प्रदेश भर से भारी संख्या में लोग शिमला पहुंचेंगे और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेंगे. नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेश के लोगों से भारी से भारी संख्या में प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया. गुरुवार को पूर्व सीएम जयराम ठाकुर, प्रदेशाध्यक्ष राजीव बिंदल सहित अन्य नेता धरना स्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं, जिले से भी भाजपा के वर्करों ने यहां पर पहुंचने का आह्ववान किया है.
Shimla BJP Protest LIVE: भाजपा अध्यक्ष बिंदल ने कहा- महिलाओं को नहीं मिले 1500 रुपये
Shimla BJP Protest News: शिमला के चौड़ा मैदान पर प्रदर्शन करने पहुंचे भाजपा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि दो साल में महिलाओं को 1500 रुपये नहीं मिले. पानी के रेट 100 फीसदी बढ़ा दिए गए. उन्होंने कहा कि आम आदमी बुरी तरह से परेशान है.
Shimla BJP Protest LIVE: शिमला में भाजपा के धरना प्रदर्शन में महिलाएं भी पहुंची
Shimla BJP Protest News: शिमला में भाजपा के धरने में महिलाएं भी पहुंची हैं और धरना करीब करीब शुरू हो गया है.
Shimla BJP Protest LIVE: शिमला में कई जगह पुलिस बल की तैनाती

Shimla BJP Protest LIVE: शिमला पहुंचने लगे भाजपा के समर्थक, भारी पुलिस बल तैनात
शिमला भाजपा धरना न्यूजः राजधानी शिमला के चौड़ा मैदान में भाजपा बड़ा प्रदर्शन करने जा रही है. यहां पर बड़ी संख्या में कुर्सियां लगाई हैं. जयराम ठाकुर चौड़ा मैदान पहुंच गए हैं. धरने में कंगना रनौत भी शामिल होंगी. पहली बार वह भाजपा के किसी बड़े कार्यक्रम में नजर आएंगी. भाजपा सुक्खू सरकार के ढाई साल के कार्यकाल में सामने आए मामलों को लेकर प्रदर्शन करेगी.
