हिमाचल में होली पर बड़ा भूकंप, 5 रिक्टर स्केल पर हिली धरती, घरों से भागे लोग

Last Updated:
हिमाचल प्रदेश में होली की रात कुल्लू और लाहौल स्पीति में 5 रिक्टर स्केल का भूकंप आया, जिससे लोग घर छोड़कर बाहर निकल गए.

हिमाचल प्रदेश में तगड़ा भूकंप आया है.
शिमला. हिमाचल प्रदेश में रात को बड़ा भूकंप आया है. होली के दिन पहाड़ों में धरती डोली है. कुल्लू और लाहौल स्पीति में शुक्रवार तड़के भूकंप के तगड़े झटके महसूस किए गए. इस वजह से कुल्लू औऱ लाहौल स्पीति में लोग घर से बाहर निकल गए.
मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह तड़के 02 बजकर 50 मिनट यह झटके महसूस किए गए हैं और 5 के रिक्टर स्केल पर धरती हिली. इस वजह से नींद में भी लोगों ने झटके महसूस किए और घर छोड़कर सड़कों पर लोग नजर आए. हालांकि, अब तक जान माल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है और बताया कि इसका केंद्र लद्दाख था.

नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने भूकंप की पुष्टि की है.
लाहौल स्पीति के रहने वाले पूर्व अधिकारी मंगल चंद मनेपा ने फेसबुक पर लिखा कि शुक्रवार सुबह घाटी में भकूंप के तगड़े झटके महसूस किए गए हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि झटका इतना तगड़ा था कि उसकी नींद टूट गई और भूकंप ने उसे जगा दिया.
Shimla,Shimla,Himachal Pradesh
March 14, 2025, 06:03 IST
