हिमाचल में भारी बर्फबारी, अटल टनल के पास एवलांच, लाहौल में स्कूल-कॉलेज बंद

Last Updated:
Manali Snowfall: हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी के चलते स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं. लेह मनाली हाईवे बंद है और प्रशासन ने लोगों को घरों में रहने की सलाह दी है.

लाहौल स्पीति में बर्फबारी के बाद सफेद चादर बिछ गई है.
हाइलाइट्स
- लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी से स्कूल-कॉलेज बंद.
- लेह मनाली हाईवे बंद, लोगों को घरों में रहने की सलाह.
- 26-28 फरवरी के बीच भारी बर्फबारी की संभावना, ऑरेंज अलर्ट जारी.
शिमला. हिमाचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में भारी बर्फबारी हो रही है. दो दिन से लगातार घाटी में रुक रुक कर बर्फ गिर रही है और अब कई इलाकों में स्कूल और शैक्षणिक संस्थानों को डीसी ने बंद करने के आदेश जारी किए हैं. मंगलवार और बुधवार के बाद गुरुवार को भी लाहौल स्पीति में बर्फबारी का दौर जारी है.
जानकारी के अनुसार, मनाली के पास धुंधी में एलवांच आने की वजह से लेह मनाली हाईवे बंद हो गया और मनाली के सोलांग वैली से आगे जाने की मंजूरी नहीं है. अब तक अटल टनल के साउथ और नार्थ पोर्टल में दो फीट हिमपात हो चुका है. उधर, घाटी में तीन से चार फीट तक बर्फबारी अब तक हुई है. प्रशासन की ओर से लोगों को घरों में रहने की सलाह दी गई है. उधर, मनाली की अटल टनल से पहले धुंधी के पास एलवांच आने से हाईवे बंद हो गया.
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को रोहतांग दर्रे में ढाई फीट के करीब बर्फबारी हुई. इसी तरह, लाहौल के कोकसर, सिस्सू, गोंदला, दारचा, योचे, छीका, रारीक, जिस्पा, गेमुर, स्टिंगरी, प्यूकर, केलंग, मुलिंग, नैन गाहर, गवाड़ी, चौखंग सहित मायड़ घाटी में भारी हिमपात देखने को मिल रहा है. उधर, 19 फरवरी से लाहौल स्पीति के लिए एचआरटीसी की बस सेवा भी बर्फबारी के चलते बंद है.
Manali Update: Road is blocked near Dhundhi Bridge due to an avalanche Travelers are advised to avoid the route until further notice. Stay updated and travel safely.- Lahaul-Spiti Police#manali #snowfall @HP_SDRF @PoliceKullu @himachalpolice @CMOFFICEHP #HimachalPradesh pic.twitter.com/VwILGzYK7y
— Vinod Katwal (@Katwal_Vinod) February 27, 2025
