'हिंदुस्तान का मुस्लिम बाबर को…' अखिलेश के सांसद रामजीलाल का मिजाज पड़ा नर्म

Last Updated:
Ramji Lal Suman: ‘हिंदुस्तान का मुस्लिम बाबर को…’ अखिलेश के सांसद का मिजाज पड़ा नर्म, बोले- हमें जाति और धर्म उठना चाहिए

सपा राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन ने संसद में राणा सांगा वाले अपने विवादित बयान पर सफाई दी है. (फोटो Sansad TV)
Samajwadi Party MP Ramji Lal Suman: राज्यसभा सांसद सपा नेता रामजीलाल सुमन ने कहा कि ‘मेरा मकसद किसी की भावना को ठेस पहुंचाने का नहीं था. मेरा कहना यह था कि गृह मंत्रालय के काम काज पर चर्चा होनी थी. मोटे तौर पर मैंने यह कहा था कि देश एक घर है, इस घर में सामाजिक सौहार्द रहें. हमारे देश में विभिन्न जाति-धर्म के लोग रहते हैं. हमारी इबादत के तरीके अलग हैं, हमारी पूजा पद्धति अलग है, लेकिन हमलोग प्यार और मोहबत से रहें.
उन्होंने राणा सांगा-बाबर पर संसद में बोलते हुए उन्होंने अपने सफाई में कहा कि ‘रोज-रोज बाबर को गाली देना ठीक नहीं है. ऐसे भी हिंदुस्तान का मुसलमान बाबर को अपना आदर्श नहीं मानता है. बुनियादी तौर पर देश के गृह मंत्री का काम यह है कि जाति और धर्म के नाम पर देश में कोई टकराव न हो. हम प्यार और मोहबत से रहे. यह एक ऐतिहासिक तथ्य है कि इब्राहीम लोदी को हराने के लिए राणा सांगा ने बाबर को भारत आमंत्रित किया था.
तुम भी गद्दार के औलाद हो
समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसद रामजी लाल सुमन ने राज्यसभा में एक विवादित बयान दिया था. उन्होंने उच्च सदन में कहा था, ‘अगर मुसलमान बाबर की औलाद हैं, तो तुम गद्दार राणा सांगा की औलाद हो.’ सुमन ने अपने बयान में दावा किया कि बाबर को भारत लाने वाला राणा सांगा ही था, लेकिन उसकी आलोचना नहीं की जाती. इस बयान के बाद सदन में शोर-शराबा शुरू हो गया. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसदों ने इसका कड़ा विरोध जताया.
सपा सांसद ने क्या कहा?
बीजेपी की तीखी प्रतिक्रिया
बीजेपी सांसद मनोज तिवारी ने सुमन के बयान पर कड़ा ऐतराज जताया. उन्होंने कहा, टहम भारत के हिंदुओं, मुसलमानों, सिखों, ईसाइयों, बौद्धों, जैनियों और पारसियों को सभी उचित सुविधाएं और अधिकार देने में विश्वास रखते हैं। हमारी आपत्ति हमेशा अवैध घुसपैठियों को लेकर रही है.’
