Lifestyle

हार्दिक से लेकर रहमान तक… सेलेब्स अचानक क्यों ले रहे हैं तलाक, रिश्तों में दरार आने की वजह क्या?

<p style="text-align: justify;">सेलेब्स की शादी जितनी सुर्खियां बटोरती है उससे ज्यादा उनकी तलाक की न्यूज सुनते ही फैंस सोशल मीडिया पर एक्टिव हो जाते हैं. हार्दिक पंड्या, ए.आर रहमान के तलाक की खबर से लोग अभी उबरे भी नहीं थे. अब युजवेंद्र चहल और वीरेंद्र सहवाग की तलाक की खबरें सोशल मीडिया पर छाई हुई . लेकिन फिलहाल एबीपी लाइव हिंदी इस खबर की पुष्टी नहीं कर रहा है. लेकिन सवाल यह उठता है कि सेलेब्स शादी जैसे रिश्ते में 10 से लेकर 30 साल साथ रहने के बाद आखिर अचानक से तलाक का फैसला किन कारणों से कर लेते हैं. इस पूरे मामले की तह तक जानने के लिए एबीपी लाइव हिंदी ने वकील शिप्रा वैद्या से खास बातचीत की.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>सेलेब्स ही नहीं अमीर लोगों का होता है तलाक</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शिप्रा वैद्या कहती हैं कि पहले हमें यह समझना होगा कि सिर्फ़ सेलिब्रिटी ही नहीं सभी अमीर लोगों के लिए तलाक का फ़ैसला करना ज़्यादातर गैर-अमीर लोगों की तुलना में आसान होता है. शादी लाइफ में कुछ बड़े सहारे में से एक है. भारतीय समाज में शादी को एक सपोर्ट सिस्टम की तरह देखा जाता है. अमीर लोगों के पास एक नहीं कई सारे सपोर्ट सिस्टम होते हैं. अमीर लोगों की जिंदगी में ऐसी कई चीजें जो उन्हें बिजी रखने का काम करती है. ऐसे लोग काफी ज्यादा जुनूनी और खुद को खुश रखना ज्यादा पसंद करते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">सेलिब्रिटी हमेशा लोगों को अपनी ओर एट्रैक्ट करते हैं. सिर्फ़ इसलिए नहीं कि वे अमीर हैं बल्कि अमीर होने की वजह से वे दूसरे अमीर और मशहूर लोगों से मिलते हैं. उनके साथ उठना-बैठना होता है .एक अमीर व्यक्ति को किसी ऐसे व्यक्ति से मिलने में ज़्यादा अच्छा लगता है. जिसे वे फिर से प्यार कर सकें, बजाय किसी ऐसे व्यक्ति के जो एक छोटे से घर में रहता है और बहुत ही कम लोगों से ही मिल पाता है. तो हम यह कह सकते हैं कि पैसे वाले लोगों के लिए फैसले लेना आसान होता है.&nbsp;&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">उदाहरण के तौर पर देखें तो करीब 30 साल बाद एआर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो ने अपने रिश्ते को तोड़ने का फैसला किया, जिसने उनके तमाम फैंस को तगड़ा झटका दिया और कई लोग तो इस पर यकीन भी नहीं कर पाए. हालांकि एआर रहमान अकेले नहीं हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">आज हम आपको भारत में तलाक के बढ़ते ग्राफ और इसके कारणों के बारे में बताएंगे. साथ ही आपको ये भी जानकारी देंगे कि किस उम्र के लोग ज्यादा तलाक ले रहे हैं.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कितने बढ़ गए तलाक के मामले?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">सबसे पहले ये जानना जरूरी है कि भारत में पिछले कुछ सालों में तलाक के मामलों में कितना इजाफा हो गया है. नेशनल फैमिली एंड हेल्थ सर्वे के मुताबिक पिछले पांच सालों में तलाक के मामलों में 35 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, जो काफी हैरान करने वाला आंकड़ा है. इसके अलावा यूनाइटेड नेशंस की तरफ से जारी रिपोर्ट के आंकड़े भी डराने वाले हैं. इसके मुताबिक भारत में तलाक के मामले पिछले कुछ सालों में लगभग दोगुने हो चुके हैं. साल 2005 में जहां ये दर 0.6 प्रतिशत थी, वो 2019 में बढ़कर 1.1 प्रतिशत तक पहुंच गई.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>शादी के कई साल बाद तलाक क्यों?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">यूएन की इस रिपोर्ट में तलाक की वजहों का भी जिक्र किया गया था. जिसमें बताया गया कि दुनियाभर के देशों और भारत में तलाक की सबसे बड़ी वजह घरेलू हिंसा और धोखा देना है. इसके अलावा जो लोग 50 साल की उम्र में तलाक ले रहे हैं वो एक दूसरे से मुक्ति पाने और अनसुलझे मुद्दों की वजह से ऐसा करते हैं. साथ ही शादी के बाद कई सालों तक अपमान सहना भी इसका एक कारण हो सकता है. ऐसे तमाम मामलों में इमोशनल सपोर्ट की भारी कमी देखी गई है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">महिलाओं को एक उम्र के बाद बाकी लड़कियों या महिलाओं को देखकर ऐसा लगने लगता है कि उन्होंने ज्यादा कष्ट सहा और अकेले घर के काम के साथ बच्चों की परवरिश की जिम्मेदारी भी संभाली. इस दौरान उनके पार्टनर की हिस्सेदारी काफी कम थी, साथ ही उनके इस काम को कभी भी सराहा नहीं गया. यही वजह है कि ज्यादातर ऐसे मामलों में महिलाओं की तरफ से ही आखिर में तलाक की पहल की जाती है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>तलाक के ये हैं सबसे बड़े कारण</strong></p>
<p style="text-align: justify;">घरेलू हिंसा और धोखा देना&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">रिटायरमेंट के बाद जिंदगी के मायने बदल जाना</p>
<p style="text-align: justify;">एंप्टी नेस्ट सिंड्रोम</p>
<p style="text-align: justify;">नए सिरे से शुरुआत करने की इच्छा</p>
<p style="text-align: justify;">कई सालों के अपमान का बदला</p>
<p style="text-align: justify;">कभी इज्जत नहीं मिलना&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">इमोशनल और फिजिकल सपोर्ट की कमी</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/photo-gallery/lifestyle/health-cotton-candies-are-made-using-synthetic-non-permitted-colours-rhodamine-b-2869852">कपड़े रंगने वाले कलर का कॉटन कैंडी बनाने में इस्तेमाल, कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का खतरा</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">प्यार का दूसरा मौका</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>किस उम्र में सबसे ज्यादा तलाक?</strong><br />साल 2021 से 2022 के बीच हुई एक स्टडी में बताया गया कि 25 से 34 साल की उम्र वाले लोगों ने सबसे ज्यादा तलाक लिए. इसके बाद 18 से 24 साल के लोगों ने तलाक के लिए सबसे ज्यादा अर्जी डाली, वहीं इसके बाद 35 से 44 और फिर 45 से 54 साल की उम्र वाले लोग हैं. लिस्ट में 55 से लेकर 64 साल और इससे ज्यादा की उम्र के लोग भी शामिल थे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें:&nbsp;<a href="https://www.abplive.com/lifestyle/health/male-menopause-symptoms-men-face-andropause-problem-in-older-age-like-women-menopause-2869898">क्या मर्दों को भी होती है महिलाओं के मेनोपॉज जैसी दिक्कत? ढलती उम्र के साथ शरीर पर ऐसे पड़ता है असर</a></strong></p>
source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Lifestyle

क्या होता है कोडीन जिससे बनी कफ सिरप के रैकेट का हुआ पर्दाफाश, जानें सेहत के लिए हो सकता है कितना खतरनाक

Cough Syrup Banned: एक बार फिर शरीर को नुकसान पहुंचाने वाली कफ सिरप का खुलासा हुआ है. महाराष्ट्र के ठाणे
Lifestyle

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशन

भारत के इस राज्य ने दुनिया में जमाई धाक, बना वर्ल्ड का बेस्ट ट्रैवल डेस्टिनेशनsource yashoraj infosys : best web