Heath & Beauty

हार्ट अटैक आने से ठीक पहले इन लोगों को नहीं होता है दर्द! हैरान करने वाला खुलासा

हर साल लाखों लोग सीने में दर्द की शिकायत के कारण इमरेजेंसी वार्ड में इलाज के लिए एडमिट होते हैं. अगर आपको भी ऐसी किसी तरह की दिक्कत महसूस हो रही है, तो हो सकता है कि आपको दिल का दौरा पड़ रहा है. लेकिन सीने में दर्द दूसरे कारणों से भी हो सकता है. हार्ट अटैक आजकल आम बात हो गई है. अगर आपको अपने आसपास या घर में हार्ट अटैक के संकेत दिखें तो आप मदद लेने में दरी न करें. कुछ हार्ट अटैक में दर्द तेज होते हैं वहीं कुछ हार्ट अटैक बड़े ही साइलेंट तरीके से अपना शिकार बनाते हैं. जो तेज दर्द के साथ आते हैं उसमें फिर सांस लेने में दिक्कत हो सकती है लेकिन दूसरी तरफ ऐसे भी हार्ट अटैक होते हैं जो एकदम साइलेंट तरीके से हल्के दर्द और बैचेनी के साथ शुरू होती है. 

हार्ट अटैक के कारण शरीर में होने लगती हैं ये दिक्कतें

पहले इस बीमारी से ज्यादातर बुजुर्ग लोग पीड़ित होते थे लेकिन अब हार्ट अटैक के मामले इतने आम हो गए हैं कि कम उम्र के लोग भी इसका शिकार हो रहे हैं. हार्ट अटैक के पीछे कई कारण होते हैं जैसे अगर आप हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, मोटापा और हाई ब्लड प्रेशर के मरीज हैं तो आपको हार्ट अटैक आ सकता है. अगर हार्ट अटैक आने के बाद मरीज को तुरंत अस्पताल नहीं पहुंचाया जाए तो जान भी जा सकती है.
ज्यादातर लोग सिर्फ सीने में दर्द को ही हार्ट अटैक का लक्षण मानते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है. हार्ट अटैक आने से पहले हमारे शरीर के अंग कई तरह के संकेत देने लगते हैं. माना जाता है कि हार्ट अटैक का दर्द सीने से जुड़ा होता है, लेकिन इसके लक्षण शरीर के कई अंगों में भी दिखते हैं.

करीब 30% लोगों को सीने में दर्द के बिना दिल का दौरा पड़ता है. इसे साइलेंट हार्ट अटैक कहते हैं. साइलेंट हार्ट अटैक में हल्के लक्षण हो सकते हैं या बिल्कुल भी लक्षण नहीं हो सकते. इन लोगों को साइलेंट हार्ट अटैक आने की आशंका ज़्यादा रहती है. बुज़ुर्ग लोग, महिलाएं, मधुमेह के मरीज़, हार्ट फेल वाले लोग. 

साइलेंट हार्ट अटैक के लक्षण
थकान
अपच
छाती या पीठ के ऊपरी हिस्से में दर्द
जबड़े, बांहों या ऊपरी पीठ में दर्द

जबड़े में दर्द भी कई बार हार्ट अटैक के कारण

इंग्लिश पॉर्टल इंडिया टीवी में छपी खबर के मुताबिक अहमदाबाद के न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स के कंसल्टेंट पैथोलॉजिस्ट डॉ. आकाश शाह बता रहे हैं कि सीने के अलावा शरीर में हार्ट अटैक का दर्द कहां होता है. सीने के अलावा शरीर के इन अंगों में दर्द शुरू होता है. गर्दन, जबड़े और कंधे में दर्द: हार्ट अटैक का दर्द सीने से गर्दन, जबड़े और कंधों तक फैल सकता है.

यह भी पढ़ें: Male Menopause: क्या मर्दों को भी होती है महिलाओं के मेनोपॉज जैसी दिक्कत? ढलती उम्र के साथ शरीर पर ऐसे पड़ता है असर

सीने में दर्द नहीं बल्कि पीठ में दर्द हार्ट अटैक के कारण

कुछ मरीज़ जो दिल के दौरे से पीड़ित हैं, वे ऊपरी पीठ में दर्द की शिकायत करते हैं. यह दर्द अक्सर कंधे की हड्डियों के बीच होता है. यह महिलाओं में ज़्यादा आम है, लेकिन लोग आमतौर पर इसे मांसपेशियों में खिंचाव या थकान समझ लेते हैं. पेट दर्द: अक्सर अपच या अपच के लक्षण के रूप में भूल जाने वाला ऊपरी पेट दर्द दिल के दौरे का लक्षण हो सकता है. अगर इन लक्षणों के साथ-साथ सांस लेने में तकलीफ़ और थकान के साथ-साथ मतली या उल्टी भी हो, तो आपको तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए.

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

यह भी पढ़ें: अंजीर खाना सेहत के लिए है फायदेमंद, जानें सही समय और एक दिन में कितना खाना चाहिए?

Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )

Calculate The Age Through Age Calculator

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

viral blogs.in
Heath & Beauty

स्टेज III ब्रेस्ट कैंसर की समझ: निदान, उपचार और जीवित रहने की दर

स्तन कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो महिलाओं में सबसे सामान्य प्रकार का कैंसर है। इस बीमारी के विभिन्न स्टेज
Heath & Beauty

बाल झड़ने की समस्या का घरेलू उपचार: प्राकृतिक तरीकों से बालों को बनाएं मजबूत

बाल झड़ना आजकल एक आम समस्या बन गई है। खराब जीवनशैली, प्रदूषण, तनाव, और गलत खानपान के कारण बहुत से