हाथों में पत्थर लिए भीड़ आईृ… नागपुर के लोकल लोगों ने बताई कैसे हुई हिंसा

Last Updated:
Nagpur Violence: छत्रपति संभाजीनगर स्थित औरंगजेब की समाधि को हटाने की मांग को लेकर राज्य भर में हिंदूवादी संगठन आक्रामक हो गए हैं. सोमवार सुबह विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर के महल इलाके क…और पढ़ें

नागपुर हिंसा के पीछे किसका हाथ, लोकल लोगों ने इसके बारे में बताया.
हाइलाइट्स
- स्थानीय लोगों ने कहा-200 से 300 लोगों की भीड़ आई. इनके हाथों में पत्थर थे.
- इन लोगों ने कई घरों पर पथराव शुरू कर दिया और वाहनों में आग लगा दी.
- बाहर से आये लोगों ने आम लोगों के घरों में आग लगाने की कोशिश की.
महाराष्ट्र के नागपुर में हिंसा के बाद सबके मन में एक ही सवाल है कि आखिर हिंसा कैसे फैली? नागपुर के लोकल लोगों ने इसके बारे में बताया है. न्यूज18 मराठी से बातचीत में स्थानीय लोगों ने कहा, शाम का वक्त था. अचानक 200 से 300 लोगों की भीड़ आई. इनके हाथों में पत्थर थे. अचानक इन लोगों ने कई घरों पर पथराव शुरू कर दिया और वाहनों में आग लगा दी.
एक शख्स ने कहा- “वे सभी बाहरी लोग थे.” यह सब एक ही समूह था. महाल क्षेत्र में पहुंचने के बाद उन्होंने घरों को निशाना बनाया और पत्थर फेंके. हमारे घरों पर पत्थर फेंके गए. बाहर खड़ी कारों में तोड़फोड़ की गई. हमने ऐसी घटना पहले कभी नहीं देखी. इस भीड़ ने हमारे घर और खिड़कियों पर पत्थर फेंके. वहां 200 से 300 लोगों की भीड़ थी. एक भी चेहरा परिचित नहीं था. हमें डर था कि कहीं कुछ अनहोनी न हो जाए. मेरा एक दोस्त भी घायल हो गया. क्षेत्र के एक स्थानीय निवासी ने मीडिया को बताया, “हमारे क्षेत्र में एक बुजुर्ग महिला की हालत बिगड़ गई है, उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”
योजना बनाकर भीड़ ने हमला किया
लोगों ने कहा, भीड़ ने योजना बनाकर हमला किया.’ वे हमारे इलाके में आये और पत्थर फेंके. 8 कारों में तोड़फोड़ की गई. दो कारों में आग लगा दी गई. इस भीड़ में लोग मुखौटे पहने हुए थे. स्थानीय लोगों ने यह भी दावा किया है कि उनके पास पेट्रोल बम भी थे. जब सुबह विरोध प्रदर्शन हुआ लेकिन पुलिस ने हस्तक्षेप किया. रात में महाराज की प्रतिमा वाले स्थान तथा अन्य क्षेत्रों पर पत्थर फेंके गए तथा कारों में आग लगा दी गई. अग्निशमनकर्मियों और कर्मचारियों की पिटाई की गई. हमले योजनाबद्ध थे और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया था.
बाहर से आए थे लोग
स्थानीय लोगों ने कहा, बाहर से आये लोगों ने आम लोगों के घरों में आग लगाने की कोशिश की. अब स्थिति स्थिर हो गई है. मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शांति की अपील की है. दोनों पक्षों के लोग सड़क पर हैं. इलाके में भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री से मांग की गई है कि पत्थरबाजी करने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए. मध्य नागपुर के विधायक प्रवीण दटके ने आरोप लगाया कि सुबह स्थिति अलग थी और फिर योजना बनाकर बाहर से लोगों को लाकर यह काम किया गया.
Nagpur,Nagpur,Maharashtra
March 17, 2025, 23:54 IST
