हाईटेक ‘हेक्सा ड्रोन’ की एंट्री! बाढ़, दंगे और आपदा राहत में करेगा कमाल

Last Updated:
खंडवा में 25 लाख रुपए की लागत वाला हाईटेक ‘हेक्सा ड्रोन’ लाया गया है. इससे आपदा राहत, भीड़ नियंत्रण और वन निगरानी में मदद मिलेगी. यह ड्रोन बाढ़, दंगे और जंगलों की अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगा. प्रशिक्षण के बाद …और पढ़ें

इस ड्रोन की ग्राउंड पर टेस्टिंग की गई टेस्टिंग सफल रही
हाइलाइट्स
- खंडवा में 25 लाख रुपए की लागत वाला हाईटेक ‘हेक्सा ड्रोन’ लाया गया है.
- इससे आपदा राहत, भीड़ नियंत्रण और वन निगरानी में मदद मिलेगी.
- यह ड्रोन बाढ़, दंगे और जंगलों की अवैध गतिविधियों पर नजर रखेगा.
खंडवा: खंडवा जिले में आधुनिक तकनीक का नया अध्याय जुड़ गया है. यहां ‘हेक्सा ड्रोन’ का पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया गया है, जो आपदा राहत और भीड़ नियंत्रण में प्रशासन की मदद करेगा. इस हाईटेक ड्रोन की कीमत लगभग 25 लाख रुपये है, यानी यह एक लग्जरी कार के बराबर महंगा है.
हेक्सा ड्रोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह प्राकृतिक आपदाओं में फंसे लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में सक्षम है. बाढ़ जैसी स्थितियों में जब सड़क मार्ग बाधित हो जाते हैं, तब यह ड्रोन दवाइयां और खाना पहुंचाने का बेहतरीन जरिया बन सकता है. इसके अलावा, दंगे या भीड़ नियंत्रण के दौरान यह ड्रोन प्रशासन को हालात पर नजर रखने और सही समय पर एक्शन लेने में मदद करेगा.
राजस्व और वन विभाग के लिए है फायदेमंद
यह ड्रोन सिर्फ आपदा प्रबंधन तक सीमित नहीं है, बल्कि इसे जंगलों की निगरानी और राजस्व विभाग के कार्यों में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. वन विभाग इसे जंगलों में अवैध कटाई और तस्करी रोकने के लिए उपयोग कर सकता है, जबकि राजस्व विभाग सीमांकन और सर्वेक्षण में इसका लाभ उठा सकता है.
पुलिस और अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
हाल ही में खंडवा पुलिस लाइन में इस ड्रोन के संचालन को लेकर प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें राजस्व, वन और पुलिस विभाग के अधिकारी शामिल हुए. इस दौरान ड्रोन के संचालन, आपातकालीन उपयोग और उसकी तकनीकी क्षमताओं को समझाया गया.
पूरे प्रदेश में लागू हो सकता है प्रोजेक्ट
खंडवा और बुरहानपुर जिलों में इस ड्रोन के सफल परीक्षण के बाद इसे अन्य जिलों में भी लागू करने की योजना बनाई जा रही है. यदि यह पायलट प्रोजेक्ट सफल रहता है, तो प्रदेश के आपदा प्रबंधन और सुरक्षा व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है.
खंडवा में लाया गया ‘हेक्सा ड्रोन’ प्रशासन और तकनीक के मेल का बेहतरीन उदाहरण है. इससे आपदा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकेगा, जिससे जिले की प्रशासनिक क्षमता में बड़ा सुधार देखने को मिलेगा.
