Trending

हर शेयर पर ₹9 का डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, जानिए कब अकाउंट में आएगा पैसा

Last Updated:

Dividend Stock: स्मॉल कैप कंपनी नेपरोल इनवेस्टमेंट्स ने अपने निवेशकों के लिए डिविडेंड का ऐलान किया है. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 मार्च 2025 तय किया गया है.

हर शेयर पर ₹9 का डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, जानिए कब अकाउंट में आएगा पैसा

निवेशक गदगद

हाइलाइट्स

  • नेपरोल इनवेस्टमेंट्स ₹9 प्रति शेयर डिविडेंड देगी.
  • डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 मार्च 2025 है.
  • कंपनी का मार्केट कैप 499 करोड़ रुपये है.

Dividend Stock: अगर आप वाडिया ग्रुप की कंपनी नेपरोल इनवेस्टमेंट्स (Naperol Investments) के निवेशक हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है. दरअसल, कंपनी के निवेशकों के लिए तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. कंपनी वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 9 रुपये प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने वाली है. डिविडेंड पर फैसला 21 मार्च की बोर्ड मीटिंग में लिया गया. कंपनी के शेयर 21 मार्च को 0.47 फीसदी की गिरावट के साथ 870 रुपये पर बंद हुए.

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 मार्च 2025 है. इस तारीख तक जिन शेयरधारकों के नाम शेयरों के लाभार्थी मालिकों के तौर पर रजिस्टर ऑफ मेंबर्स ऑफ द कंपनी या डिपॉजिटरीज के रिकॉर्ड्स में होंगे, वे डिविडेंड पाने के हकदार होंगे.

499 करोड़ रुपये है कंपनी का मार्केट कैप
स्मॉल कैप कंपनी नेपरोल इनवेस्टमेंट्स के शेयरों का 52 वीक का हाई प्राइस 2,041 रुपये है. वहीं, 52 वीक का लो प्राइस 772 रुपये है. इस कंपनी का मार्केट कैप 499 करोड़ रुपये है.

कंपनी के नतीजे
स्मॉल कैप कंपनी नेपरोल इनवेस्टमेंट्स का अक्टूबर-दिसंबर 2024 तिमाही में स्टैंडअलोन बेसिस पर रेवेन्यू 1.39 करोड़ रुपये रहा. सितंबर 2024 तिमाही में रेवेन्यू 1.73 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2024 में 1.91 करोड़ रुपये दर्ज किया गया था.

कंपनी के शेयरों का हाल
अगर नेपरोल इनवेस्टमेंट्स के शेयरों का प्रदर्शन देखें तो बीते एक हफ्ते में इसमें 3.17 फीसदी की तेजी आई है. 1 महीने में शेयर की कीमत में 2.07 फीसदी मजबूती देखने को मिली. बीते 3 महीने में 31.76 फीसदी गिरावट आई है. इस साल अब तक 28.51 फीसदी निगेटिव रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में इसमें 0.65 फीसदी मजबूती आई है. यह शेयर 3 साल में 46.90 फीसदी फिसल चुका है.

(Disclaimer: शेयर बाजार में किया गया निवेश बाजार जोखिमों के अधीन है. अगर आप इसमें पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

homebusiness

हर शेयर पर ₹9 का डिविडेंड देने जा रही यह कंपनी, जानिए कब अकाउंट में आएगा पैसा

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन