Trending

हर घर नौकरी के पैम्फलेट… EC ने बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा को दी क्लीन चिट

Last Updated:

Delhi Chunav 2025: प्रवेश वर्मा नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी के उम्मीदवार हैं, जबकि आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल यहां से चुनावी मैदान में उतर रहे हैं. कांग्रेस ने नई दिल्ली सीट से संदीप दीक्षित के नाम का ऐलान किया है.

नई दिल्ली. चुनाव आयोग ने सोमवार को कहा कि नई दिल्ली से बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा के खिलाफ शिकायत को उन्होंने खारिज कर दिया क्योंकि उन्हें इसमें कोई सुबूत नहीं मिला.  चुनाव आयोग ने बताया कि शिकायत में कहा गया था कि हर घर नौकरी के पैम्फलेट बांटे जा रहे हैं, जिसको लेकर प्रिंसेस पार्क में चुनाव आयोग की टीम दो बार गई, लेकिन दोनों ही बार उन्हें कुछ भी नहीं मिला. प्रवेश वर्मा के खिलाफ चुनाव आयोग में यह शिकायत आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने दर्ज कराई थी.

इस बीच, चुनावी की तारीख नजदीक आते हैं सभी राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी तेज हो गई है.  आम आदमी पार्टी (आप) प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अपनी पार्टी को बचाने की कोशिश कर रहे हैं, जबकि वह देश को बचाने के लिए लड़ रहे हैं. सीलमपुर इलाके में कांग्रेस की एक रैली को संबोधित करते हुए गांधी ने केजरीवाल पर हमला किया था, जिसके कुछ देर बाद ही दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री ने यह प्रतिक्रिया दी.

केजरीवाल ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पर उन्हें गालियां देने का आरोप लगाया, लेकिन कहा कि वह उनके बयानों पर कोई टिप्पणी नहीं करेंगे. कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर तीखा प्रहार किया और दावा किया कि आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं.

‘इंडिया’ गठबंधन के दोनों घटक दलों के बीच पिछले वर्ष हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए चुनाव पूर्व गठबंधन नहीं हो सका था, जिसके बाद से ‘आप’ और कांग्रेस के बीच संबंध खराब हो गए. दोनों दलों ने 2024 का लोकसभा चुनाव दिल्ली में गठबंधन में लड़ा था. हालांकि, अब दोनों ही पार्टियां पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव में अलग-अलग चुनाव लड़ रही हैं.

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 70 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया है. दिल्ली में 5 फरवरी को एक चरण में चुनाव होगा और नतीजे की घोषणा 8 फरवरी को होगी. दिल्ली में कुल एक करोड़ 55 लाख मतदाता हैं. इनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83.49 लाख, महिला मतदाता 71.74 लाख और युवा मतदाता 25.89 लाख हैं. उधर, पहली बार वोट देने जा रहे मतदाताओं की कुल संख्या 2.08 लाख है. इसके अलावा, दिल्ली में 13 हजार से ज्यादा मतदान केंद्र बनाए जाएंगे. 100 साल से ऊपर के मतदाताओं की संख्या 830 है.

homedelhi-ncr

हर घर नौकरी के पैम्फलेट… EC ने बीजेपी कैंडिडेट प्रवेश वर्मा को दी क्लीन चिट

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन