हरिद्वार और काशी विश्वनाथ का एक साथ दिखेगा नजारा, CM ने कर दी पैसों की बारिश

Last Updated:
Vindhyachal Dham: मां विंध्यवासिनी धाम में गंगा घाट का पुनर्विकास के बाद सांध्य कार्यक्रम और भव्य गंगा आरती का आयोजन कराया जाएगा. धाम के पास पक्का, गुदरिया, परशुराम, अखाड़ा, भैरव, बाबा सहित आठ प्रमुख घाटों को ए…और पढ़ें

मां विंध्यवासिनी धाम
हाइलाइट्स
- मां विंध्यवासिनी धाम में गंगा घाट का पुनर्विकास हो रहा है.
- परियोजना के लिए 48 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं.
- आठ प्रमुख घाटों को एक साथ जोड़ा जाएगा.
मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी धाम एक नया और भव्य रूप देने के लिए विंध्य कॉरिडोर का निर्माण किया गया है. विंध्य कॉरिडोर के सफल समापन के बाद, गंगा घाट को ‘हर की पौड़ी’ की तर्ज पर विकसित करने की योजना है. इस पुनर्विकास परियोजना के लिए लगभग 48 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. धन जारी होने के साथ ही, गंगा घाट के नवीनीकरण का काम शुरू हो चुका है. फिलहाल घाट की सीढ़ियों का निर्माण किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये निर्माण काम लगभग डेढ़ साल में पूरा हो जाएगा, जिससे श्रद्धालुओं और पर्यटकों को एक सुंदर और सुविधजनक घाट उपलब्ध होगा.
मां विंध्यवासिनी धाम में गंगा घाट का पुनर्विकास के बाद सांध्य कार्यक्रम और भव्य गंगा आरती का आयोजन कराया जाएगा. धाम के पास पक्का, गुदरिया, परशुराम, अखाड़ा, भैरव, बाबा सहित आठ प्रमुख घाटों को एक साथ जोड़ा जाएगा. घाट को जोड़ने के लिए काम शुरू हो गया है. निर्माण की जिम्मेदारी कंस्ट्रक्शन एंड डिजाइन सर्विसेज व जल निगम को सौपी गई है. दोनों मिलकर प्रोजेक्ट को पूरा करेंगे. घाट के निर्माण में 48 करोड़ 76 लाख रुपये खर्च होंगे. करीब 14 करोड़ रुपये जारी होने के बाद तेजी से निर्माण कराया जा रहा है.
मौजूद रहेगी अत्याधुनिक सुविधाएं
गंगा घाट पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पेयजल, शौचालय, चेंजिंग रूम व अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं मौजूद रहेगी. घाट पर पहुंचने के लिए मार्ग बनाया जाएगा. काशी विश्वनाथ मंदिर की तर्ज पर गंगा घाट से मंदिर तक नया रूप दिया जाएगा. भव्य मंच के साथ ही घाट पर सुरक्षित स्नान के लिए सुविधा मौजूद रहेगी. गंगा घाट के विकास के बाद नव्य व दिव्य धाम श्रद्धालुओं को खिंचती नजर आएगी. घाट पर प्रकाश के साथ ही आध्यत्म व संस्कृति की भी झलक देखने को मिलेगी.
Mirzapur,Uttar Pradesh
March 05, 2025, 09:02 IST
