Trending

हम वहां रहेंगे तो रहेंगे, आर्मी चीफ ने साफ शब्‍दों में चीन को द‍िया संदेश

Last Updated:

सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्व‍िवेदी ने चीन को सीधा संदेश भेजा है. साफ कहा है क‍ि हम एलएसी पर अटैक‍िंग मोड में रहेंगे, ताकि चीन की आर्मी दोबारा गलवान जैसी ह‍िमाकत न करे.

हम वहां रहेंगे तो रहेंगे, आर्मी चीफ ने साफ शब्‍दों में चीन को द‍िया संदेश

आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्व‍िवेदी.

पुणे. आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने चीन से लगती एलसी पर स्‍थि‍त‍ि को संवेदनशील माना है. ये भी कहा क‍ि सेना क‍िसी भी स्थि‍त‍ि से निपटने के ल‍िए तैयार और पूरी तरह सक्षम है. आर्मी चीफ ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में चीन को संदेश भेजा क‍ि हम वहां रहेंगे तो रहेंगे ताकि गलवान जैसी ह‍िमाकत फ‍िर न होने पाए.

77वें सेना दिवस समारोह में आर्मी चीफ ने कहा, नियंत्रण रेखा यानी एलओसी पर युद्ध के हालात नहीं हैं. संघर्ष विराम कायम है लेकिन घुसपैठ की कोश‍िशें जारी हैं. वहां स्‍थ‍ित‍ि संवेदनशील लेक‍िन स्‍थ‍िर बनी हुई है. लेकिन हम भी तैयार हैं. अत्‍याधुन‍िक उपकरण लगाए जा रहे हैं. इंफ्रास्‍ट्रक्‍चर पर फोकस क‍िया गया है. सेना प्रमुख ने जोर देकर कहा, हम अपनी सेना को वहां के हालात से निपटने के ल‍िए एक आधुनिक, चुस्त, हर परिस्थिति के लिए अनुकूल, टेक्‍नोलॉजी से युक्‍त आर्मी बनाने की द‍िशा काम करते रहेंगे.

छोटे शहरों में होगी सेना द‍िवस परेड
एक सवाल के जवाब में जनरल द्विवेदी ने कहा कि सेना दिवस परेड समारोह को छोटे शहरों तक ले जाने की योजना है. उन्होंने कहा, हमने गुवाहाटी, जयपुर, भोपाल और जबलपुर को चुना है. एक समिति उन स्थानों पर गौर करेगी जहां अगली परेड आयोजित करने के लिए सर्वोत्तम माहौल उपलब्ध होगा.

आत्‍मन‍िर्भर भारत की झलक द‍िखेगी
जनरल द्विवेदी ने कहा, हम रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता को दर्शाते हुए स्थानीय रक्षा उत्पादन कंपनियों के योगदान को प्रदर्शित करने वाली झांकी और पूर्व सैन्यकर्मियों की पैदल टुकड़ियों को भी शामिल करने की योजना बना रहे हैं. आत्मनिर्भर भारत पहल पुणे में सेना दिवस परेड की प्रमुख विशेषताओं और थीम में से एक थी. इस बारे में पूछे जाने पर जनरल द्विवेदी ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत को तीन महत्वपूर्ण दृष्टिकोणों से समझा जाना चाहिए. इनमें प्रत्येक भारतीय की मानसिक आत्मनिर्भरता, औद्योगिक विकास पहलू और विकसित भारत के दृष्टिकोण को हासिल करने के लिए भारतीय दृष्टिकोण शामिल हैं. उन्होंने कहा, आज परेड के दौरान हमने जो कुछ भी देखा, वह सब भारत में निर्मित था, चाहे वह रोबोट हो, क्वाडकॉप्टर हो, तोप-वज्र हो। उपकरणों के नाम में स्पष्ट रूप से भारत की झलक है.

homenation

हम वहां रहेंगे तो रहेंगे, आर्मी चीफ ने साफ शब्‍दों में चीन को द‍िया संदेश

source

yashoraj infosys : best web design company in patna bihar
yashoraj infosys : best web design company in patna bihar

viral blogs

About Author

You may also like

Trending

नासिक में ट्रक और टेंपो में जोरदार टक्कर, 8 लोगों की मौत, कई घायल

Last Updated:January 12, 2025, 23:34 IST Road Accident: नासिक में एक भीषण रोड एक्सीडेंट में 8 लोगों की मौत हो
Trending

रोहिड़ी महोत्सव: राजस्थानी परंपरा, विरासत और पर्यटन को नई ऊंचाई देने का माध्यम

Last Updated:January 13, 2025, 00:09 IST Music Festival: ‘द रोहिड़ी’ महोत्सव का आयोजन सीमावर्ती रोहिड़ी में किया जाना था, लेकिन