हमें बिना ट्रेनिंग के काम करवाती है सरकार…मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन

Agency:News18 Madhya Pradesh
Last Updated:
ASHA Workers Protest: आशा कार्यकर्ताओं ने सरकार पर उपेक्षा का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया. उनकी मांगें हैं: मानदेय बढ़ाना, शासकीय कर्मचारी का दर्जा, समय पर भुगतान, और अतिरिक्त कार्य से मुक्ति. उन्होंने चेतावनी…और पढ़ें

आशा वर्कर्स
हाइलाइट्स
- आशा कार्यकर्ताओं ने मांगें पूरी न होने पर बड़ा आंदोलन की चेतावनी दी.
- आशा वर्कर्स को बिना ट्रेनिंग के काम करने में समस्या होती है.
- आशा कार्यकर्ताओं ने मानदेय बढ़ाने और शासकीय कर्मचारी दर्जे की मांग की.
Ayushman card issues: स्वास्थ्य विभाग की आखिरी पंक्ति में काम करने के लिए साल 2005 में आशा कार्यकर्ताओं की नियुक्ति की गई. ये कर्मी ग्रामीण स्तर पर स्वास्थ्य विभाग की ओर से काम करती है. वहीं, उनका कहना है कि कोरोना काल में ग्रामीण स्तर पर हमने ही मोर्चा संभाला था. अब सरकार हमें नजरअंदाज कर रही है. ऐसे में आशा वर्कर्स जिले में आकर प्रदर्शन कर रही हैं. वहीं एक दिन की सामूहिक हड़ताल भी की थी. देखिए लोकल 18 की खास रिपोर्ट…
इन मांगों को लेकर किया प्रदर्शन
आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने विधानसभा चुनाव के दौरान ऐलान किया था कि आशा कार्यकर्ताओं को 6 हजार, आशा सुपरवाइजर को 15 हजार का मानदेय मिलेगा. इसे लागू करने की मांग की है. वहीं, हर साल 1 हजार रुपए के इंक्रीमेंट की मांग की है. अब इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग पर कार्यकर्ताओं पर उपेक्षा का आरोप लगाया. वहीं, 10 तारीख तक मानदेय का पूर्ण भुगतान, शासकीय कर्मचारी का दर्जे की मांग की है.
आशाएं बोली- हमें बिना ट्रेनिंग के काम करवाते हैं
आशा वर्कर्स का कहना है कि हमें ऑनलाइन काम करने की ट्रेनिंग नहीं दी जाती. ऐसे में हमें काम करने में समस्या आती है. वहीं, ग्रामीण क्षेत्रों में नेटवर्क की समस्या आती है. ऐसे में हम पर काम में तेजी लाने के लिए दबाव बनाया जाता है. सरकार को इस तरफ भी ध्यान दिया जाना चाहिए.
अतिरिक्त कार्य न दिया जाए
आशा कार्यकर्ताओं ने बताया कि हम पर हर विभाग के अतिरिक्त कार्य करवाएं जाते हैं, जिससे हम पर काम का भार भी बढ़ जाता है. ये पूरा नहीं होता तो हम पर अधिकारी दबाव बनाते हैं. ऐसे में हमें अतिरिक्त कार्य से मुक्ति भी मिलनी चाहिए. हाल ही में 70 से ज्यादा उम्र के लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाने का भी दबाव था, जिसमें कई समस्याएं आई.
मांगे पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे
आशा वर्कर्स ने फिलहाल कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकालकर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा है. उनका कहना है कि अब हमारी मांगे पूरी नहीं हुई, तो जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे.
Balaghat,Madhya Pradesh
January 28, 2025, 17:56 IST
